उत्तराखंड

ग्राफिक एरा में शहीदों के परिजनों का सम्मान

ग्राफिक एरा में शहीदों के परिजनों का सम्मान

युवाओं से मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने का आह्वान

देहरादून। ग्राफिक एरा में शहीदों के परिजनों को सम्मानित करके स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ कमल घनशाला ने युवाओं से कृषि को नवाचार से जोड़ने और मेक इन इंडिया के लिए कार्य करने का आह्वान किया।

ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में ध्वजारोहण करने के बाद शिक्षकों और छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए डॉ कमल घनशाला ने कहा कि देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिकों को शोध बढ़ाने होंगे और फिर उनके आधार पर उत्पाद तैयार करने होंगे। ये उत्पाद कम लागत और उच्च गुणवत्ता वाले होने चाहियें ताकि देश में बाहर से आयात कम से कम किया जा सके। कृषि को शिक्षा और नवाचार से जोड़कर किसानों को ज्यादा लाभ व रोजगार के नये साधन देने के लिए कार्य किया जाना आवश्यक है।

यह भी पढ़ें 👉  हिमालयी क्षेत्र में आपदाओं से लड़ाई के लिए स्पष्ट लक्ष्य और भूमिकाएं आवश्यक: सुमन

डॉ कमल घनशाला ने शहीद मेजर चित्रेश बिष्ट के पिता इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह बिष्ट, शहीद स्क्वाड्रन लीडर सिद्धार्थ नेगी के पिता इंस्पेटर बलबीर सिंह नेगी और शहीद हवलदार मेख गुरुंग के पुत्र श्री निखिल गुरुंग को सम्मानित करते हुए कहा कि हम सब देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के ऋणि हैं। ग्राफिक एरा में हर वर्ष शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जायेगा।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री आवास में सादगीपूर्ण तरीके से मनाया लोकपर्व ईगास, ढोल दमाऊ की थाप में खेली भेलो

समारोह को प्रो चांसलर डॉ राकेश कुमार शर्मा और कुलपति डॉ नरपिंदर सिंह ने भी सम्बोधित किया। संचालन डॉ एम पी सिंह ने किया। एनसीसी के कैडिटों  ने तिरंगे को सैल्यूट किया।

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने तिरंगा फहराया। उन्होंने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारत आज विश्व की सबसे शक्तिशाली आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक शक्ति के रूप में उभरा है। युवा राष्ट्र होने के नाते पूरे विश्व को हमारे देश से बहुत उम्मीदें हैं। ऐसे में सबका दायित्व है कि सम्पूर्ण विश्व की मानवता के लिए समर्पति भाव से कार्य करें।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली को स्वच्छ और आदर्श जनपद बनाने के लिए सभी विभाग समर्पित हों : सीएम

वाइस चेयरपर्सन राखी घनशाला ने आह्वान किया कि सुदृंढ़ और शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण के लिए युवाओं में सदाचार, अनुशासन और सद्भाव जैसे संस्कार विकसित करने के साथ ही उन्हें नवीन तकनीकों और विकास से जोड़ा जाये। कुलपति डॉ संजय जसोला ने युवाओं से देश के विकास के लिए मेक इन इंडिया को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। इस अवसर पर नंदाज ग्रुप से जुड़े छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। संचालन डॉ हिमानी बिंजोला ने किया।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top