टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
नीरज पाल
टिहरी। टिहरी गढ़वाल के मोटणा गाँव के त्रिलोक सिंह रावत और उनके पुत्र ऋषभ रावत (या पारस रावत) ने टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट के तैरकर 18 किमी की दूरी तय कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है। इस अद्वितीय उपलब्धि को उन्होंने लगभग 9 घंटे में पूरा किया, जो उनकी पहले की 12 किमी की तैराकी का रिकॉर्ड तोड़ने वाला है।
त्रिलोक सिंह और उनके बेटे ने टिहरी से तैरकर स्यांसू पुल पार किया और उत्तरकाशी जिले में प्रवेश किया, जो टिहरी झील से उत्तरकाशी तक तैराकी का पहला रिकॉर्ड भी है।
गौरतलब है कि टिहरी झील, जिसे टिहरी बांध जलाशय के नाम से भी जाना जाता है, 855 मीटर की गहराई के साथ 90 किमी लंबी है। इस झील की सबसे कम चौड़ाई 20 मीटर और सबसे अधिक चौड़ाई 1128 मीटर है।
त्रिलोक सिंह और उनके बेटे की यह साहसिक तैराकी सिर्फ एक रिकॉर्ड नहीं है, बल्कि साहस और धैर्य का प्रतीक बन गई है, जिसने पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना दिया है।
18 किमी तैरकर जहाँ पिता-पुत्रों ने अपना पिछला 12 किमी का रिकॉर्ड तोड़ा। वहीं झील में तैरकर टिहरी जिले से उत्तरकाशी जिले में दाखिल होना भी पहला रिकॉर्ड है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें