- ऑपरेशन प्रहार के तहत हत्या के प्रयास में बाप बेटो सहित 03 अभियुक्तों दबोचा
- बाप बेटो के द्वारा लोगों को जमीन दिखाकर ठगी करने जैसी घटना में शामिल रहने के लगते है आरोप
- आधा दर्जन से ज्यादा दर्ज है मुकदमे, बाप वसीम के उपर गुंडा की कार्यवाही पहले से प्रचलित, अन्य थानों से अपराध कुंडली खंगालने में जुटी पुलिस
- अपराधी किसी भी रूप में बर्दास्त नही किए जाएंगे – एसएसपी हरिद्वार
जोनी चौधरी लक्सर प्रभारी/कनखल
थाना कनखल पर दिनांक 14/6/23 को वादी आसिफ पुत्र मोहम्मद साबिर निवासी किशनपुर थाना कनखल अभियुक्त गणों द्वारा वादी के साथ मारपीट गाड़ी गलौज व जान से मारने के संबंध में थाना कनखल पर मुकदमा अपराध संख्या 214 / 23 u/s 323,504,506 आईपीसी पंजीकृत किया गया था ।
विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में 307 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई । चौकी प्रभारी विवेचक उपनिरीक्षक देवेंद्र तोमर द्वारा टीम गठित कर दिनांक 23 /8 /23 को थाना कनखल पुलिस द्वारा अभियुक्त तुफेल अहमद पुत्र मौहम्मद हसन निवासी किशनपुर कनखल 2 वसीम पुत्र तुफैल अहमद निवासी उपरोक्त 3 अमजद पुत्र तुफैल अहमद निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया जिन्हें समय से न्यायालय के समय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त गण
(1)तुफेल अहमद मौहम्मद हसन निवासी किशनपुर कनखल
(2)वसीम पुत्र तुफैल अहमद निवासी उपरोक्त
(3) अमजद पुत्र तुफैल अहमद निवासी उपरोक्त
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर
2 महिला उप निरीक्षक सोनल
3 हेड कांस्टेबल 166 सूरजपाल
4 कांस्टेबल 1188 प्रलव
5 कांस्टेबल 89 नितिन
6 कांस्टेबल 407 सतेंद्र
7 कांस्टेबल 1185 गजय

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें