टिहरी में दर्दनाक हादसा : यहां कार खाई में गिरने से पांच लोगों की मौत
टिहरी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के पास एक कार खाई में जा गिरी। वहीं इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक टिहरी के सेंदुल-कोंति-किरेथ मार्ग पर कोठियाडा के सामने एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वहीं इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एंबुलेंस की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई। वहीं पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों के साथ खाई में उतरकर मृतक के शवों को बाहर निकाला गया, और पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है।
मृतकों की पहचान :-
- गबर सिंह पुत्र थेपड सिंह (उम्र 63 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- बबली देवी पत्नी गबर सिंह, (उम्र 59 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- तुलसी देवी पत्नी भगवान सिंह, (उम्र 65 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- सोना देवी पत्नी सरोप सिंह, (उम्र 55 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
- उर्मिला देवी पत्नी राय सिंह, (उम्र 50 वर्ष), निवासी- होल्टा गांव, टिहरी
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें