देहरादून/इंफो उत्तराखंड
दून SSP दलीप सिंह कुंवर एक बार अपने कड़क एक्शन में नजर आते हुए, और विवेचना के दौरान शिथिलता व लापरवाही बरतने पर पांच उप निरीक्षकों को निलंबित (sub inspectors suspended) कर दिया गया है।
निलंबित (suspended) किए गए उप निरीक्षकों में से महिला उप निरीक्षक विनयता चौहान, दीनदयाल सिंह, मिथुन कुमार, सतवीर सिंह और सनोज कुमार शामिल हैं।
Ssp ने सभी विवेचकों को स्पष्ट तौर पर निर्देशित किया कि विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही व शिथिलता को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
विवेचना के दौरान लापरवाही बरतने वाले व विवेचना में ठोस व प्रभावी कार्यवाही ना कर अनावश्यक रूप से विवेचना को लंबित रख समय से निस्तारित न करने वाले विवेचकों व संबंधित अधिकारियों के खिलाफ भविष्य में भी कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें