- *डोईवाला : खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे सैंपल*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। होली के त्योहार पर मिलावटखोरों की जमकर चांदी कटती है। जिस पर रोक लगने के लिए डोईवाला में खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे सैंपल।
रविवार को खाद्य सुरक्षा टीम ने नगर की कई मिठाइयों की दुकान ने जाकर सैंपल लिए और जांच लिए भेजे। मिठाइयों की दुकान में हलवाई सुबह से शाम तक उसी तेल का इस्तेमाल कर गुझिया, नमकीन, जलेबी आदि प्रकार के पकवान बना रहे हैं, जो सेहत को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं।
मिठाई, खाने के तेल, मावा, बेसन टॉफी और सोन पापड़ी के भरे सैंपल। होली के त्योहार को देखते हुए हुई जांच।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें