former-cm-jagadish-shettar-joined-hands-of-congress
इंफो उत्तराखंड डेस्क
भाजपा को लगा बड़ा झटका, पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे जगदीश शेट्टार (EX CM Jagadish Shettar) आज कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। वहीं पार्टी के बेंगलुरु स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कांग्रेस का दामन थामा।
बता दूं कि Jagadish के कांग्रेस में जाने की अटकलें तभी से शुरू हो गई थीं जब से उन्होंने बीजेपी के विधायक पद से इस्तीफा दिया था। और रविवार को औपचारिक रूप से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।
जगदीश शेट्टार, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता सिद्धारमैया, केसी वेणूगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए।
जगदीश शेट्टार लिंगायत समुदाय से आने वाले प्रमुख नेताओं में से एक हैं, यही वजह है कि बीजेपी के लिए बड़ा नुकसान बताया जा रहा है। उन्होंने रविवार को ही विधायक पद से इस्तीफा दिया था।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें