- नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी पूर्व किराएदार गिरफ्तार
देहरादून। संवेदनशील मामलों पर सख्त कार्रवाई करते हुए दून पुलिस ने एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार किया है। सेलाकुई थाना पुलिस ने आरोपी तौकीर अंसारी को भाऊवाला क्षेत्र से पकड़ा।
पुलिस के अनुसार, सेलाकुई निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके यहां पहले किराए पर रहने वाले तौकीर अंसारी ने उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म किया। शिकायत के आधार पर सेलाकुई थाने में तौकीर अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस को सफलता मिली और आरोपी तौकीर अंसारी को भाऊवाला से गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष सेलाकुई, उप-निरीक्षक पी.डी. भट्ट, महिला उप-निरीक्षक मीना रावत, कॉन्स्टेबल उपेंद्र भंडारी और कॉन्स्टेबल प्रवीण शामिल थे।



लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें