- उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में निःशुल्क पुस्तक वितरण
देहरादून। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के परिसर में स्थित डीबीएस (पीजी) कॉलेज में मंगलवार को विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क पुस्तक वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने अपनी रुचि और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आवश्यक पुस्तकों का चयन किया। कार्यक्रम के दौरान सौ से अधिक पुस्तकें वितरित की गईं।
विश्वविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका समाजशास्त्र डॉ. भावना डोभाल ने विद्यार्थियों को ‘‘उच्च शिक्षा आपके द्वार’’ अभियान के तहत विश्वविद्यालय द्वारा संचालित पाठ्यक्रमों, ऑनलाइन अध्ययन सामग्री और अन्य शैक्षणिक योजनाओं की जानकारी दी।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के अन्य प्रतिनिधि राहुल देव और चन्द्र वल्लभ पोखरियाल भी उपस्थित रहे। कई विद्यार्थियों ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने की उत्सुकता जताई और आगामी पाठ्यक्रमों में रुचि दिखाई।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें