उत्तराखंड

रामायण से लेकर शेक्सपियर तक, प्रिस्मौरा में नन्हे-मुन्नुओं ने बिखेरी अद्भुत प्रस्तुति

  • ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल का सांस्कृतिक उत्सव
    मासूमियत और प्रतिभा का जादू छाया

देहरादून। ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे-मुन्नू ने सांस्कृतिक उत्सव  में अपनी मासूमियत और प्रतिभा का जादू बिखरा। संगीत, नृत्य और नाटक से सजा यह रंगारंग उत्सव उत्साह, तालियों की गूंज और रचनात्मकता की चमक से जगमगा उठा।

आज ग्राफिक एरा के सिल्वर जुबली कन्वेंशन सेंटर में ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल का संस्कृत उत्सव प्रिस्मौरा का आयोजन किया गया। ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन  डा. कमल घनशाला ने कहा कि छात्र-छात्राओं ने जो उर्जा, लगन और रचनात्मक दिखाई है वह काबिले तारीफ है। उन्होंने कहा कि छात्रों के जोश उत्साह और आत्मविश्वास ने कार्यक्रम को यादगार बना दिया। इस सफलता के पीछे शिक्षकों और अभिभावकों की मेहनत और समर्पण महत्वपूर्ण एवं सराहनीय है।

यह भी पढ़ें 👉  1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र

प्रिस्मौरा की शुरुआत एक इंस्ट्रूमेंटल बैंड परफॉर्मेंस से हुई जिसने पूरे माहौल को संगीत की मधुर तरंगों से भर दिया। प्री-प्राइमरी के बच्चों ने रामायण का मंचन कर दर्शकों को भावुक कर दिया। ग्रेड 1 और 2 के छात्र-छात्राओं ने समूह गान जबकि ग्रेड 3 से 5 के छात्र-छात्राओं ने वेस्टर्न समूह गान में अपनी प्रतिभा दिखाई। नृत्यमाला में जीवन के पांच तत्वों  पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई।

यह भी पढ़ें 👉  'ऑपरेशन कालनेमि' में दो ढोंगी बाबा गिरफ्तार

उत्तराखण्ड के पारंपरिक गढ़वाली नृत्य और पंजाब के जोश से भरे भांगड़ा ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। छात्र-छात्राओं ने विलियम शेक्सपियर के नाटक द मर्चेंट ऑफ वेनिस के कोर्ट सीन का मंचन कर अंग्रेजी साहित्य की गहराई को जीवंत किया। योग डिस्प्ले ने संतुलन, अनुशासन और एकाग्रता का ऐसा उदाहरण प्रस्तुत किया जिसे दर्शकों को प्रेरित किया।

ग्राफिक एरा ग्लोबल स्कूल के नन्हे मुन्नू ने यह साबित किया की प्रतिभा उम्र की मौहताज नहीं। हर प्रस्तुति में उनकी लगन आत्मविश्वास और रचनात्मकता की झलक दिखाई दी। मासूमियत से भरे छोटे बच्चों से लेकर सदे हुए वरिष्ठ छात्र-छात्राओं तक हर प्रदर्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सर्किल बार की लापरवाही पर डीएम सख्त, 15 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

प्रिस्मौरा में ग्राफिक एरा एजुकेशनल सोसाइटी की चेयरपर्सन लक्ष्मी घनशाला, ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की वाइस चेयरपर्सन डा. राखी घनशाला, प्रो-कुलपति डा. राकेश शर्मा, कुलपति डा. नरपिंदर सिंह, कुल सचिव डा. नरेश कुमार शर्मा, प्रधानाचार्य राजकुमार त्रेहन समेत शिक्षक- शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं और उनके अभिभावक शामिल रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top