देहरादून/इंफो उत्तराखंड
राजधानी देहरादून के पलटन बाजार में शुक्रवार देर रात एक कपड़ों की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। वहीं गनीमत रही कि रात होने के कारण दुकान व बाजार में लोग नहीं थे।
मिली जानकारी के मुताबिक, रामा मार्केट के सामने प्रभुराम की कपड़ों की दुकान है। रात करीब दस बजे दुकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां आस- पास अफरातफरी मच गई। वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। जिसकी सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया था।
इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि दमकल की एक गाड़ी ने आग पर करीब 15 मिनट में ही काबू पा लिया था। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें