उत्तराखंड

एक्सक्लूसिव : रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, इलाके में मचा हड़कंप। देखें Video

रुड़की रेलवे ट्रैक पर मिला गैस सिलेंडर, इलाके में मचा हड़कंप

रुड़की के ढंडेरा क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर एक खाली गैस सिलेंडर मिलने से सनसनी फैल गई। जिस स्टेशन को पहले भी बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, वहां फिर एक बड़ी साजिश का अंदेशा जताया जा रहा है। हालाँकि रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है, फिलहाल कोई साजिश नहीं पाई गई है। गैस सिलेंडर के खाली होने से किसी भी बड़ी घटना से बचा जा सका।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

सुरक्षा बल की सतर्कता से टला हादसा

रुड़की के ढंडेरा क्षेत्र में बीसीएन मालगाड़ी के ड्राइवर ने रेलवे सुरक्षा बल को ट्रैक पर एक सिलेंडर पड़े होने की सूचना दी। सूचना मिलते ही लक्सर रेलवे सुरक्षा बल के एसआई नरेंद्र सिंह नेगी और रुड़की के एएसआई बसंत लाल मौके पर पहुंचे। उन्होंने किमी 1553/1 पर अप लाइन के बीच 3 किलो का खाली गैस सिलेंडर पाया। रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर ढंडेरा ने सिलेंडर को कब्जे में ले लिया और रेलवे के उच्च अधिकारियों को सूचित किया। हालांकि कोई ट्रेन उस दौरान ट्रैक से नहीं गुजरी, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची उखीमठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब। Video

पूर्व में मिल चुकी हैं धमकियां

रुड़की रेलवे स्टेशन को पहले भी कई बार बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं। स्टेशन की महत्त्वपूर्ण स्थिति और संवेदनशीलता के कारण यहाँ सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए जाते हैं। स्टेशन के पास बीईजी सेंटर, आईआईटी रुड़की और विश्व प्रसिद्ध दरगाह पिरान कलियर स्थित है, जो इसे और भी खास बनाता है। इसके अलावा हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान भी रुड़की रेलवे स्टेशन पर विशेष निगरानी रखी जाती है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top