उत्तराखंड

25 अक्टूबर को शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का आह्वान, गौमाता को राष्ट्रमाता बनाने का संकल्प

25 अक्टूबर को देहरादून में गौ ध्वज की स्थापना, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः जी करेंगे गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने का आह्वान

सनातन धर्म में गौमाता की महिमा को मान्यता दिलाने और उन्हें राष्ट्रमाता घोषित करने के उद्देश्य से गौ प्रतिष्ठा आन्दोलन देशभर में सक्रिय है। इसी कड़ी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः जी 25 अक्टूबर को देहरादून में गौ ध्वज की स्थापना करेंगे और गौ महासभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।

यह भी पढ़ें 👉  अब न छात्र जमीन पर बैठेंगे, न डिजिटल ज्ञान से रहेंगे दूर, हर स्कूल को मिलेगी फर्नीचर और कम्प्यूटर की सौगात

गौ प्रतिष्ठा आन्दोलन के संयोजक गोपाल मणि महाराज इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य गाय को राज्य सूची से हटाकर केंद्रीय सूची में लाना और गौहत्या मुक्त भारत बनाना है। महाराष्ट्र की सरकार ने हाल ही में इस अभियान के परिणामस्वरूप गौमाता को राज्यमाता का संवैधानिक दर्जा दिया है। अब उत्तराखंड भी इस आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  श्री झंडा जी मेला 2025: नगर परिक्रमा के चलते ट्रैफिक प्लान बदला, यह रहेगी नई व्यवस्था!

इस कार्यक्रम के बाद शंकराचार्य जी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 7 से 9 नवम्बर तक तीन दिवसीय गौ प्रतिष्ठा महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सरकार पर गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का दबाव बनाना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड STF का बड़ा खुलासा: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगों का गिरोह धरा, करोड़ों की ठगी का पर्दाफाश!

इस यात्रा के राष्ट्रीय सह-संयोजक विकास पाटनी जी और अखिलेश ब्रह्मचारी जी ने 5 अक्टूबर को देहरादून में मीडिया को संबोधित कर यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष बलबीर सिंह पंवार और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top