25 अक्टूबर को देहरादून में गौ ध्वज की स्थापना, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः जी करेंगे गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने का आह्वान
सनातन धर्म में गौमाता की महिमा को मान्यता दिलाने और उन्हें राष्ट्रमाता घोषित करने के उद्देश्य से गौ प्रतिष्ठा आन्दोलन देशभर में सक्रिय है। इसी कड़ी में ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानन्दः जी 25 अक्टूबर को देहरादून में गौ ध्वज की स्थापना करेंगे और गौ महासभा को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक आयोजित होगा।
गौ प्रतिष्ठा आन्दोलन के संयोजक गोपाल मणि महाराज इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं। यात्रा का उद्देश्य गाय को राज्य सूची से हटाकर केंद्रीय सूची में लाना और गौहत्या मुक्त भारत बनाना है। महाराष्ट्र की सरकार ने हाल ही में इस अभियान के परिणामस्वरूप गौमाता को राज्यमाता का संवैधानिक दर्जा दिया है। अब उत्तराखंड भी इस आंदोलन का महत्वपूर्ण केंद्र बनने जा रहा है।
इस कार्यक्रम के बाद शंकराचार्य जी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, जहां 7 से 9 नवम्बर तक तीन दिवसीय गौ प्रतिष्ठा महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसका उद्देश्य सरकार पर गौमाता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाने का दबाव बनाना है।
इस यात्रा के राष्ट्रीय सह-संयोजक विकास पाटनी जी और अखिलेश ब्रह्मचारी जी ने 5 अक्टूबर को देहरादून में मीडिया को संबोधित कर यात्रा की तैयारियों की जानकारी दी। आयोजन समिति के अध्यक्ष बलबीर सिंह पंवार और अन्य प्रमुख कार्यकर्ता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें