लालकुआं (नैनीताल)/ इन्फो उत्तराखंड
बिंदुखत्ता के राजीव नगर में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से 7 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसे में उसके दादा और भाई भी घायल हो गए। बिंदुखत्ता के खुरियाखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल मंगलवार को अपनी पोती कनक व पोते चिराग को लेकर स्कूटी से कार रोड बाजार आ रहे थे।
तभी राजीव नगर दूध डेरी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से स्कूटी गिर गई जिसमें कनक गंभीर रूप से घायल हो गई। और खड़क सिंह व उसके पोते चिराग को भी हल्की चोटें आई। जिसमें आसपास के लोगों ने उन दोनों को सुशीला तिवारी हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कनक को मृत घोषित कर दिया।