- 6 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला।
- 40 से अधिक नामी कंपनियां होंगी शामिल
रिपोर्ट/नीरज पाल
देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आ रहा है। विभाग द्वारा “कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025” के तहत 6 नवम्बर 2025 को आई.टी.आई. निरंजनपुर, देहरादून में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस मेले में प्रदेश के युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर जैसी प्रमुख इंडस्ट्रीज़ से नामी कंपनियां भाग लेंगी। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी के लिए भी संबंधित संस्थाओं की भागीदारी होगी।
क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, ममता चौहान नेगी ने बताया कि यह रोजगार मेला प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि मेले में आईटीआई, डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा, स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। उनका कहना है कि विभाग का लक्ष्य युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार उचित मंच प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।
उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों जैसे कौशल विकास, उद्योग, पर्यटन आदि विभागों को भी आमंत्रित किया गया है। ये विभाग अपने-अपने सेक्टर के अंतर्गत सेक्टोरल सत्रों का आयोजन करेंगे, जिनमें सफल उद्यमी, विषय विशेषज्ञ, सफल स्टार्टअप संस्थापक और सफलता की कहानियां साझा की जाएंगी। इन सत्रों का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।
ममता चौहान नेगी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून में अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
 
 
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें


 
																								
 
						 
					 
						 
					 
						 
					


 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									 
																		 
									