रोजगार/नौकरी

खुशखबरी : 6 नवंबर को लगेगा बृहद रोजगार मेला! 40 से अधिक नामी कंपनियां होंगी शामिल

  • 6 नवंबर को लगेगा रोजगार मेला।
  • 40 से अधिक नामी कंपनियां होंगी शामिल

रिपोर्ट/नीरज पाल

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के रजत जयंती सप्ताह के अवसर पर कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर लेकर आ रहा है। विभाग द्वारा “कौशल एवं रोजगार महोत्सव-2025” के तहत 6 नवम्बर 2025 को आई.टी.आई. निरंजनपुर, देहरादून में बृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले में प्रदेश के युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 40 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। मेले में फार्मा, मैन्युफैक्चरिंग, हॉस्पिटैलिटी, सर्विस, सिक्योरिटी, मार्केटिंग, ऑटोमोबाइल और हेल्थकेयर सेक्टर जैसी प्रमुख इंडस्ट्रीज़ से नामी कंपनियां भाग लेंगी। इसके साथ ही, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्ध रोजगार अवसरों की जानकारी के लिए भी संबंधित संस्थाओं की भागीदारी होगी।

यह भी पढ़ें 👉  पर्वतारोही बछेंद्री पाल ने दिखाई दरियादिली, राहत कोष के लिए भेंट किया 10 लाख का चेक

क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी, ममता चौहान नेगी ने बताया कि यह रोजगार मेला प्रदेश के युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। उन्होंने कहा कि मेले में आईटीआई, डिप्लोमा, डी-फार्मा, बी-फार्मा, स्नातक और स्नातकोत्तर अभ्यर्थियों के लिए बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उपलब्ध रहेंगे। उनका कहना है कि विभाग का लक्ष्य युवाओं को उनकी योग्यता और कौशल के अनुसार उचित मंच प्रदान करना है, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून में 'स्कॉलर बैज सेरेमनी' का भव्य आयोजन

उन्होंने बताया कि इस महोत्सव के तहत विभिन्न विभागों जैसे कौशल विकास, उद्योग, पर्यटन आदि विभागों को भी आमंत्रित किया गया है। ये विभाग अपने-अपने सेक्टर के अंतर्गत सेक्टोरल सत्रों का आयोजन करेंगे, जिनमें सफल उद्यमी, विषय विशेषज्ञ, सफल स्टार्टअप संस्थापक और सफलता की कहानियां साझा की जाएंगी। इन सत्रों का उद्देश्य युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार योजनाओं के प्रति जागरूक और प्रेरित करना है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया 'लीडिंग लेडीज ऑफ इण्डिया' पुस्तक का विमोचन

ममता चौहान नेगी ने युवाओं से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, देहरादून में अपना पंजीकरण कराएं। उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top