उत्तराखंड

देहरादून में ‘असली पप्पू ढाबा’ का भव्य उद्घाटन! पारंपरिक स्वादिष्ट भोजन का अद्भुत संगम

असली पप्पू ढाबा का भव्य उद्घाटन, मोनी महाराज जी ने किया शुभारंभ

देहरादून, मालसी रोड पर पारंपरिक और स्वादिष्ट भोजन का नया ठिकाना

देहरादून। देहरादून- मालसी रोड पर आज ‘असली पप्पू ढाबा’ का भव्य शुभारंभ मोनी महाराज जी के कर-कमलों द्वारा हुआ। इस अवसर पर ढाबे के मालिक इंद्रजीत सिंह ने बताया कि यह ढाबा ग्राहकों को पारंपरिक स्वाद और उच्च गुणवत्ता वाले भोजन के साथ विशेष अनुभव प्रदान करेगा।

उद्घाटन समारोह के दौरान ढाबे के मेन्यू और खासियतों का परिचय कराया गया। उन्होंने बताया कि यहां का खाना न केवल स्वादिष्ट होगा बल्कि ग्राहकों की सेहत का भी ख्याल रखा जाएगा। ढाबा भारतीय परंपरा के अनुरूप व्यंजन पेश करेगा, जिन्हें बुजुर्गों और यात्रियों द्वारा खासा पसंद किया जाता था।

उत्तराखंड में बढ़ती पहचान :-

‘असली पप्पू’ ब्रांड ने अपनी शुरुआत वर्ष 1976 में की थी और आज यह राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना चुका है। देहरादून के प्रतिष्ठित राजपुर रोड पर स्थित यह ढाबा स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को ध्यान में रखकर खोला गया है। ढाबे के मालिकों का उद्देश्य स्वादिष्ट और किफायती भोजन उपलब्ध कराना है।

उद्घाटन समारोह में स्थानीय निवासी और शहर के प्रतिष्ठित लोग शामिल हुए। इस दौरान कुलबीर सिंह, गुरदीप सिंह, चौधरी नरदीप सिंह जैसे प्रमुख व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे।

पर्यटकों के लिए नया आकर्षण :-

राजपुर रोड, जो पहले से ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय है, अब ‘असली पप्पू ढाबा’ के साथ और भी खास बन गया है। मसूरी और देहरादून घूमने आने वाले पर्यटक यहां पारंपरिक और स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे।

मालिकों ने सभी उत्तराखंडवासियों और पर्यटकों को ढाबा पर आने का निमंत्रण देते हुए कहा कि एक बार यहां का स्वाद लेने के बाद ग्राहक बार-बार लौटने के लिए मजबूर होंगे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top