उत्तराखंड

देहरादून में ‘हिमायरा फैशन’ का भव्य उद्घाटन, पारंपरिक और आधुनिक फैशन का संगम

देहरादून में ‘हिमायरा फैशन’ का भव्य उद्घाटन: पारंपरिक और आधुनिक फैशन का संगम

देहरादून। महिलाओं के एथनिक और फ्यूजन फैशन के प्रति विशेष रुचि रखने वाले ग्राहकों के लिए एक और बेहतरीन विकल्प खुल गया है। देहरादून के राजपुर रोड पर आज हिमायरा फैशन ने अपने पहले विशेष स्टोर का भव्य उद्घाटन किया। हिमायरा फैशन ने अपने अनोखे एथनिक वियर और इंडो-वेस्टर्न फ्यूजन डिजाइनों के लिए फैशन जगत में एक खास पहचान बनाई है, जो अब देहरादून की आधुनिक और फैशन-सजग महिलाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है।

स्टोर लॉन्च के मौके पर ब्रांड ने अपने कलेक्शन की विस्तृत श्रृंखला का प्रदर्शन किया। इसमें कुर्तीज, अनारकली टॉप्स, ट्यूनिक्स, पलाज़ो, दुपट्टा, स्कर्ट, और फ्यूजन ड्रेसेस शामिल हैं। हिमायरा फैशन खासतौर पर उन महिलाओं के लिए है जो पारंपरिक और आधुनिक फैशन का सही मिश्रण पसंद करती हैं। यहां हर महिला के लिए उनकी पसंद के अनुरूप डिज़ाइन और रंग उपलब्ध हैं, चाहे वह कोई भी उम्र या आकार हो। ब्रांड का उद्देश्य विभिन्न आयु और आकार की महिलाओं के लिए रेडी-टू-वियर परिधान प्रदान करना है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

हिमायरा के नए स्टोर में साड़ी, सूट, रेडीमेड ड्रेसेस, लहंगे और ब्राइडल कलेक्शन की भी व्यापक रेंज उपलब्ध है। खासतौर पर ब्राइडल कलेक्शन उन महिलाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है, जो अपनी शादी के दिन पारंपरिक भारतीय परिधान में आधुनिक स्पर्श के साथ खुद को सजा देखना चाहती हैं। इस स्टोर के कलेक्शन में हर उस महिला के लिए कुछ खास है, जो शालीनता और परंपरा को महत्व देती हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बाबा केदारनाथ की पंचमुखी डोली पहुंची उखीमठ, भक्तों का उमड़ा सैलाब। Video

लॉन्च इवेंट के दौरान हिमायरा के संस्थापक ने बताया कि उनका ब्रांड उत्तराखंड की महिलाओं के फैशन को नए आयाम देने के लिए तैयार है। यह स्टोर देश के 10 शहरों में खुले अन्य ‘सुविद्या’ ब्रांड के स्टोर्स का हिस्सा है। हिमायरा फैशन ने अपने ग्राहकों की इच्छाओं और जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इस स्टोर को लॉन्च किया है, ताकि हर महिला को उनके मनचाहे फैशन का बेहतरीन अनुभव मिल सके।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : अल्मोड़ा के मार्चुला में 40 यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, कई यात्रियों की मौत की आशंका

लॉन्च के मौके पर महेंद्र चौधरी, शबनम वालिया, शशांत वालिया और अंकित कटारिया जैसे प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की और स्टोर की सराहना की। फैशन प्रेमियों और खासतौर पर होने वाली दुल्हनों को इस स्टोर में बेहतरीन भारतीय शिल्पकला और फैशन का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा, जहां उन्हें व्यक्तिगत सेवा का अनुभव भी प्राप्त होगा।

हिमायरा फैशन अपने नए स्टोर के माध्यम से देहरादून की महिलाओं को फैशन की दुनिया में एक नई ऊंचाई प्रदान करने का वादा करता है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top