उत्तराखंड

श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में खेलोत्सव 2025 का भव्य आगाज

  • श्री गुरु राम राय यूनिवर्सिटी में खेलोत्सव
    2025 का भव्य आगाज
  • 13 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक आयोजित होंगी कई खेलकूद प्रतियोगिताएं
  • युवा जोश, अनुशासन और खेल भावना से गूंजा विश्वविद्यालय परिसर
  • हज़ारों छात्र-छात्राएं करेंगे मानसिक-शारीरिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) में सोमवार को वार्षिक खेलकूद महोत्सव ‘खेलोत्सव-2025’ का शानदार शुभारंभ हुआ। पूरे परिसर में ढोल, नगाड़ों, बैंड की मधुर धुनों और युवा ऊर्जा की गूंज ने माहौल को उत्साह से भर दिया। विश्वविद्यालय के एन.सी.सी. बैंड, एन.एस.एस. स्वयंसेवकों तथा 11 संघटक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित परेड प्रस्तुत कर उद्घाटन सत्र की शोभा बढ़ाई।

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के माननीय प्रेसिडेंट श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सभी खिलाड़ियों, आयोजन समिति, संकाय सदस्यों व छात्र-छात्राओं को सफल आयोजन की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और कहा कि “खेल अनुशासन का मंदिर हैं, जहाँ हार और जीत दोनों ही शिक्षक बनकर आते हैं।”

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी-उत्तरकाशी में मकानों पर नंबर प्लेट लगाने के आदेश रद्द, जांच के निर्देश

सोमवार को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के खेल मैदान में प्रो. प्रथपन के. पिल्लई, प्रभारी कुलपति एवम् सलाहकार, माननीय प्रेसीडेंट एसजीआरआरयू ने औपचारिक रूप से खेलोत्सव का शुभारंभ किया। खेलोत्सव-2025 के चेयरपर्सन डाॅ. पुनीत ओहरी, सचिव एस.पी. जोशी एवं छात्रा अंजलि यादव ने खेल मशाल प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिताओं की विधिवत शुरुआत की। 13 से 18 अक्टूबर तक चलने वाले इस खेलोत्सव-2025 में लगभग 5000 छात्र-छात्राएं 15 विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपने कौशल, साहस और खेल भावना का प्रदर्शन करेंगे। मैदान पर जब खिलाड़ी कदमताल करते नजर आए, तो पूरा विश्वविद्यालय “खेल ही जीवन है” के मंत्र से गूंज उठा। मंच संचालन यानिशा रावत एवं कनिष्क ने किया।

राष्ट्रीय स्तर की ड्राॅप बॉल खिलाड़ी अंजलि यादव के नेतृत्व में मशाल यात्रा का आयोजन हुआ, जिसमें धु्रव, पूर्णिमा, पूजा रावत, नवीन डंडरियाल और प्राची जमलोकी ने ने मशाल का संचालन किया। मशाल यात्रा ने पूरे परिसर में “जोश, जुनून और जज्बे” की लहर दौड़ा दी।
प्रभारी कुलपति एवम् माननीय प्रेसीडेंट के सलाहकार प्रो. प्रथपन के. पिल्लई ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने प्रभावशाली संबोधन में कहा “आज का यह अवसर केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवा ऊर्जा, अनुशासन और एकता के उत्सव का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें 👉  वरिष्ठजनों के अनुभव और आशीर्वाद से बनेगा 'आदर्श चंपावत : मुख्यमंत्री

खेल हमें केवल जीतना नहीं, बल्कि हार में भी मुस्कुराना और हर स्थिति में आगे बढ़ना सिखाते हैं। असली विजेता वही है जो स्वयं को हर दिन बेहतर बनाता है।” उन्होंने घोषणा की कि जनवरी 2026 में “एसजीआरआरयू प्रेसीडेंट क्रिकेट ट्राॅफी” का आयोजन विश्वविद्यालय के फेकल्टी एवं छात्र-छात्राओं के लिए किया जाएगा, तथा 10 फरवरी 2026 को विजेता टीमों को सम्मानित किया जाएगा।

उद्घाटन समारोह में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने गढ़वाली लोक संगीत पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुति दी, जिसने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं स्कूल आॅफ योगिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत योग आसनों ने “मन और शरीर के संतुलन” का सुंदर संदेश दिया।

यह भी पढ़ें 👉  फिल्म महोत्सव 'हिमप्रवाह' के समापन पर लोक नृत्य 'मंडाण' की धूम

अंडर ऑफिसर आकृति रावत (11 यूके बटालियन) और अंडर ऑफिसर अंशुमन घिल्डियाल (11 यूके बटालियन) ने सभी कैडेट्स का नेतृत्व करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी।
अंजलि यादव ने सभी प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स स्प्रिट की शपथ दिलाई “हम खेल भावना, ईमानदारी और अनुशासन के साथ अपनी पूरी क्षमता से खेलेंगे।”

इस भव्य आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. लोकेश गम्भीर, डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. मालविका कांडपाल, डॉ. आशीष कुलश्रेष्ठ, डाॅ श्रेया कोटनाला, डाॅ अशोक भण्डारी, डॉ. अनुजा रोहिल्ला, डॉ. मनीष देव शर्मा, डॉ. खिलेन्द्र सिंह सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, संकाय सदस्य और हजारों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top