उत्तराखंड

खाद्य सुरक्षा को ग्राम्य विकास से जोड़ा, ग्राफिक एरा के विशेषज्ञों ने सिखाएं गुर

ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने खाद्य सुरक्षा को ग्राम्य विकास से जोड़ा

देहरादून।  ग्राफिक एरा में विशेषज्ञों ने खाद्य उद्योग, फूड प्रोसेसिंग और जैव मूल्यांकन के माध्यम से खाद्य सुरक्षा और ग्रामीण सशक्तिकरण के गुर सिखाए ।

आज ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में वर्ल्ड फूड डे पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन को संबोधित कर रहे एसोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट एंड टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया के प्रेसिडेंट डेजिग्नेट परमजीत सिंह मानेसर ने कहा कि खाद्य उद्योग विश्व भर में अपार मात्रा में अपशिष्ट उत्पन्न करता है, जो पर्यावरण और संसाधन संरक्षण दोनों के लिए एक बड़ी चुनौती बन रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  डबल इंजन सरकार ने किया चहुंमुखी विकास, रजत जयंती पर भव्य उत्सव की तैयारी : द्विवेदी

उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से फूड इंडस्ट्री से उत्पन्न उत्पादों के जैव मूल्यांकन और उनके कुशल प्रबंधन के लिए अपनाई जा रही आधुनिक तकनीकों  की जानकारी साझा की। परमजीत ने कहा कि इन उप-उत्पादों को मूल्यवर्धित उत्पादों में परिवर्तित करना केवल पर्यावरणीय समस्याएं घटेंगी बल्कि उद्योग और अर्थव्यवस्था को भी लाभ होगा।

मेगास्टार फूड लिमिटेड के क्वालिटी महाप्रबंधक भूपेंद्र सिंह खटकड़ ने कहा कि वैश्विक खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। इसका समाधान केवल उत्पादन बढ़ाने में नहीं बल्कि कृषि और फूड प्रोसेसिंग उद्योग को प्राथमिकता देने में है। उन्होंने कहा कि फूड प्रोसेसिंग सेक्टर न केवल किसानों को सशक्त बनाता है बल्कि यह कृषि उत्पादों के वास्तविक मूल्य को भी उजागर करता है।

यह भी पढ़ें 👉  राशन विक्रेताओं को जल्द होगा भुगतान, केंद्र से मिले 27.93 करोड़ : रेखा आर्या

ग्रामीण क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग उद्योग को बढ़ावा देना सतत् विकास और बेहतर भविष्य की दिशा में ठोस कदम साबित होगा। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा. नरपिंदर सिंह ने भी सम्मेलन में संबोधित किया।

कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न फूड स्टॉल्स भी लगाए। इन स्टॉल्स पर उन्होंने केक, चॉकलेट खाखरा, चाट, काठी रोल सहित अनेक स्वादिष्ट व्यंजन पेश किया जो दिखने में आकर्षक और स्वाद में लाजवाब थे।

यह भी पढ़ें 👉  भगत सिंह कोश्यारी ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था!

सम्मेलन का आयोजन ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट ने एसोसिएशन ऑफ फूड साइंटिस्ट एंड टेक्नोलॉजिस्ट इंडिया के सहयोग से किया।

कार्यक्रम में फूड साइंस एंड टेक्नोलॉजी डिपार्टमेंट के एचओडी डा. विनोद कुमार के साथ डा. संजय कुमार, डा. बिंदु नायक, डा. अंकिता डोभाल, डा. कृष्ण आयुष अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top