उत्तराखंड

ग्राफिक एरा अस्पताल ने 1300 से अधिक लोगों को दी जीवनरक्षक CPR की ट्रेनिंग

ग्राफिक एरा अस्पताल का सीपीआर जागरूकता सप्ताह
1300 से ज्यादा को ट्रेनिंग

देहरादून। ग्राफिक एरा अस्पताल में छात्र-छात्राओं और पैरामेडिकल स्टाफ को जीवनरक्षा तकनीक सीपीआर के महत्व और सही तरीके के बारे में जानकारी दी गई।

ग्राफिक एरा अस्पताल में सीपीआर जागरूकता सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने कई प्रशिक्षण और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए। सप्ताह के दौरान अस्पताल में वर्कशॉप, क्विज और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने श्रद्धालुओं के दल को "गंगोत्री धाम" के लिए किया रवाना

प्रतिभागियों को हार्ट अरेस्ट या सांस रुकने की स्थिति में तुरंत सहायता करने की तकनीकें सिखाई गईं। मेडिकल और पैरामेडिकल विभागों के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थलों पर भी लाइव डेमोंस्ट्रेशन कर आम नागरिकों को सीपीआर का व्यावहारिक अनुभव कराया गया।

यह भी पढ़ें 👉  मंत्री गणेश जोशी से मिलीं 'दिव्य ज्योति' समूह की महिलाएं, भेंट की स्वदेशी एलईडी लाइट्स

संस्थान ने इस पहल के माध्यम से 400 से अधिक मेडिकल एवं पैरामेडिकल छात्र-छात्राओं और लगभग 600 नागरिकों को सीपीआर का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस प्रयास ने न केवल चिकित्सा विद्यार्थियों की व्यावहारिक दक्षता बढ़ाई, बल्कि समाज सेवा और जागरूकता की दिशा में इसे एक अहम कदम माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में सर्किल बार की लापरवाही पर डीएम सख्त, 15 दिन के लिए लाइसेंस सस्पेंड

कार्यक्रम में मेडीकल कालेज के डीन डॉ. एस. एल. जेठानी, निदेशक डॉ. पुनीत त्यागी और मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ. जी. एस. जीते मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. किशोर ठाकुर ने किया। यह कार्यक्रम केंद्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के आह्वान पर किया गया।

Ad Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top