उत्तराखंड

सतपुली संवाद के साथ प्रारम्भ हुआ हरेला गाँव अध्याय, इन मुद्दों पर हुआ विमर्श 

  • सतपुली संवाद के साथ प्रारम्भ हुआ हरेला गाँव अध्याय।
  • सामाजिक नेटवर्क, कृषकों का सम्मान, जंगली जानवर और बंजर जमीन के मुद्दों पर हुआ विमर्श।
  • प्रथम चरण में सतपुली मल्ली गांव के हल्दी उत्पादन और बाजार के लिए होगी पहल।

सतपुली/इंफो उत्तराखंड 

धाद ने हरेला गाँव अध्याय का प्रारम्भ सतपुली संवाद के साथ किया। इस अवसर पर सतपुली मल्ली के प्रगतिशील किसान देवेंद्र नेगी और गाजियाबाद में निवास कर रहे गाँव के हरीश डोबरियाल ने अपने गाँव में हरेला गाँव का अध्याय प्रारम्भ करने की पहल के बाबत सूचित किया।

संवाद का शुभारम्भ करते हुए धाद के सचिव तन्मय ने बताया कि धाद ने उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला के साथ 2010 मे सामाजिक पहल प्रारंभ की। जिसके अंतर्गत पिछले तेहरह वर्षों में उत्तराखंड के पर्यावरण,पारिस्थितिकी और उत्तराखंड हिमालय में उत्पादकता के सवालों पर आम समाज में गतिविधियां की गई हैं।

इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए अब हरेला को दो अलग अलग अध्याय के रूप में संचालित किया जाएगा हरेला वन जिसमें इस दुनिया मे कटते हुए पेड़ो के सवाल, वर्तमान पेड़ो के प्रति संवेदनशील होने की पहल के साथ सामाजिक वन विकसित करने के लिए गतिविधयां की जा रही है। वहीं हरेला गांव अध्याय के साथ उत्तराखण्ड हिमालय के गाँव के साथ खड़ा होने उन्हे उत्पादन शील बनाने उन्हें सही बाजार दिलवाने की पहल प्रारम्भ की गयी है।

सतपुली मल्ली गांव के साथ इस प्रयोग को प्रारम्भ किया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत हमने पर्वतीय फलों के पक्ष में सही नीति और बाजार की मांग के साथ माल्टे का महीना अभियान चलाया था। और यह संवाद उसके क्रम में आयोजित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड : IPS प्रहलाद मीणा और प्रीति प्रियदर्शिनी को सीनियर सलेक्शन ग्रेड में पदोन्नति, आईजी कुमाऊं ने लगाए सितारे

संवाद में अपनी बात रखते हुए डबरा गाँव के प्रगतिशील किसान और फील गुड संस्था के सुधीर सुन्द्रियाल ने कहा कि पहाड़ में खेती करने के साथ उसकी जँगली जानवरो से सुरक्षा बहुत बड़ा सवाल है जिसमे संस्थागत हस्तक्षेप की जरुरत है। इसके साथ ही काश्तकार जिन समस्याओ का सामना दैनिक रूप से करता है उसके लिए आवाज उठाने के लिए आम समाज का साथ बहुत जरुरी है।

इसके साथ अब हमे ऐसे उत्पादन को प्राथमिकता दिए जाने की भी जरूरत है जिन्हें जानवर कम नुकसान करते है। फील गुड संस्था ने इस दिशा में 18 सूत्री मांगपत्र जारी किया है धाद से इसमे साथ की दरकार है।

नायर होम सटे के संचालक संजय रावत ने कहा कि पहाड़ में जमीन का मसला बहुत उलझा हुआ अधिकांश जमीन के मालिक बाहर है ऐसे में उनकी जमीन का सदुपयोग तभी हो सकता है जब वहां रह रहे लोगो के साथ उनको उपजाऊ बनने की पहल हो। बंजर जमीन पहाड़ में संकट पैदा केर रही है इसलिए जरूरी है कि बंजर जमीन रखने पर मालिक को संपर्क करके उन्हें प्रोत्साहित किया जाय और अधिक वर्षों तक बंजर रखने पर मालिकों को एक न्यूनतम जुर्माने का प्रावधान हो।

पार्षद आरती पंवार ने कहा कि जानवरो का प्रभाव और आतंक अब खेती पर बहुत अधिक है इसलिए किसान बहुत निराश भी है।कहीं न कहीं जानवरों के क्षेत्र में हमने अतिक्रमण किया है इसी कारण वह भी हमारे क्षेत्र में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : पौड़ी अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर CM सख्त, जिलाधिकारी से तलब की रिपोर्ट

पत्रकार और सामजिक कार्यकर्त्ता डबल नेगी ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों के साथ मिलकर नेटवर्क के निर्माण के साथ स्थानीय उत्पादन की छोटी खरीद की जा सकती है, और एक बडी मात्रा में उत्पादन हासिल किया जा सकता है।व्यवसायिक खेती के लिए मानस बनाने की जरुरत है इसके साथ ही क्लस्टर यानी एक जैसे उत्पादन का सघन क्षेत्र बनाना होगा।

ग्रीन पब्लिक स्कूल,सतपुली के संस्थापक राकेश डोबरियाल ने कहा कि हमें अपने स्तर पर भी प्रयास करना पड़ेगा। केवल सरकार के भरोसे रहना ठीक नहीं। इसके साथ ही जो लोग ग्राउंड लेवल पर अच्छा कर रहे हैं उनका समर्थन और सम्मान होना चाहिए।क्लस्टर बनाने की भी जरूरत है। डिस्ट्रीब्यूशन सेंटर बनाने से मदद मिलेगी।

प्रगतिशील किसान रोहन बिष्ट ने कहा कि परिवर्तन धैर्य मांगता है हमे निरंतर प्रयास करने होंगे। यदि प्रयास किये जाए तो शासन भी साथ आता है। वह वर्तमान में सेब और अन्य फलों का उत्पादन कर रहे है। इसके साथ बाजार भी उपलब्ध हुआ है लेकिन पर्वतीय उत्पादन को आगे ले जाने के लिये समाज का सहयोग भी जरूरी है। क्योंकि वह बहुत सी दैनिक समस्याओं का सामना करता है जिनमे सामाजिक सहयोग ही रास्ता दिखा सकता है।

फील गुड से जुड़े देवेंद्र गुसाईं ने कहा कि हमे इस क्षेत्र में बड़ी कम्पनियों तक पहुँच बनानी होगी और कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग जैसे प्रयोग को बढ़ावा देना होगा

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून को मिलेगी ट्रैफिक मैनेजमेंट में नई दिशा, 11 नई ट्रैफिक लाइट और सीसीटीवी इंटीग्रेशन का तोहफा

सामाजिक कार्यकर्त्ता और भू विज्ञानी उत्तम सिंह रावत ने कहा कि सामुहिकता ही इस चुनौती का उत्तर है समाज को सामूहिक रूप से श्रम करने के साथ उसके लिए मुखर भी होना होगा। इसमें शासन का दरवाजा लगातार खटखटाने के साथ ही समानांतर रूप से सामाजिक सहभागिता के साथ बाजार की संभावना पर भी काम करने की जरुरत है।

हरेला गाँव के सह संयोजक और सतपुली मल्ली के निवासी देवेंद्र नेगी ने कहा कि हमें मिलकर ही यह काम करना है। और यदि सबका सहयोग रहा तो यह प्रयोग जमीन जरूर उतरेगा।

हरेला गाँव के संयोजक और सतपुली मल्ली के मूल निवासी हरीश डोबरियाल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि अगर सामहिक रूप से सही सप्लाय चेन बन सके तो हर छोटे बड़े उत्पादन को सही मूल्य का बाजार मिल सकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे धाद के केंद्रीय उपाध्यक्ष डी सी नौटियाल ने कहा कि हमे शासन में सम्बद्ध मंत्री के साथ सचिव और अन्य विभागीय मंत्रियों को भी अपने मांगपत्र सौंपने होंगे धाद के हरेला अभियान ने अब विधिवत गाँव का रुख कर लिया है यह शुभ संकेत है जिस तरह हरेला अभियान ने पहले समाज फिर शासन के एजेंडे में स्थान बनाया है उस तरह से अब हरेला गाँव भी आने वाले समय मे नई राह बनायेगा।

इस अवसर पर साकेत रावत, गायत्री देवी, अरुण नौगाईं, देवेंद्र गुसाईं, आकाश पांडेय, टेक राम भी मौजूद रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top