उत्तराखंड

एक्शन : हरिद्वार पुलिस के एक्शन से शराब माफियाओं में मचा हडकंप

हरिद्वार /इंफो उत्तराखंड 

देवभूमि हरिद्वार की पावन स्थली हर की पैड़ी सहित इससे लगे हुए आसपास के घने क्षेत्रों की पावनता एवं निर्मलता को बनाए रखने के लिए गंभीर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल को कुछ सूत्रों के माध्यम से उक्त स्थानों में अवैध रुप से शराब तस्करी व बेचने की सूचनाएं मिलीं।

इस पर सख्त रुख अख़्तियार करते हुए कप्तान के आदेश पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमें गठित कर 4 तारीख को विशेष अभियान चलाते हुए गली मोहल्लों, खुले स्थान, अंधेरे में स्थित मकान आदि सभी संभावित स्थलों पर एक साथ औचक छापेमारी की।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद : नहीं रहे उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोक हास्य कलाकार घनानंद उर्फ घन्ना भाई!

पुलिस की एकदम से हुई कार्रवाई से शराब तस्कर भौंचक रह गए। हरिद्वार पुलिस द्वारा इस दौरान अवैध शराब के धंधे से जुड़े 17 व्यक्तियों को दबोचते हुए सैकड़ो की संख्या में पव्वे पिकनिक मार्का देशी शराब बरामद हुई। सभी के खिलाफ कोतवाली नगर में मुकदमें दर्ज किए गए।

कप्तान के आदेश पर बड़े स्तर पर अचानक हुई इस कार्रवाई की पूरे दिनभर शहर क्षेत्र में चर्चा रही।

पकड़े गए शराब तस्कर/विक्रेताओं का विवरण : 

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking :- निरीक्षक व उप निरीक्षकों के तबादले! देखें आदेश 

1- विष्णु पुत्र विनोद निवासी कुंजगली गंगाजली बस्ती खड़खड़ी हरिद्वार
2- सुनील पुत्र सत्यदे निवासी झुग्गी झोपडी ब्रहमपुरी हरिद्वार
3- प्रदीप उर्फ दिप्पा पुत्र राजाराम निवासी कुज गली खडखडी हरिद्वार
4- प्रभाकर कश्यप पुत्र बीरू निवासी उपरोक्त
5- शैलेन्द्र पुत्र रमेश निवासी लालजीवाला कोतवाली नगर हरिद्वार
6- अजय पुत्र यादराम निवासी झुग्गी झोपडी पन्तद्वीप पार्किग हरिद्वार
7- सोनू पुत्र सत्यवीर निवासी टंकी न0 6 मायापुर हरिद्वार
8- कमल पुत्र रामपाल निवासी रविदास बस्ती बंगाली बस्ती कनखल
9- रामबाबू पुत्र जोगेन्द्र निवासी दीन दयाल पार्किग हरिद्वार
10- हरिचरण पुत्र कवरपाल निवासी रानीगली सप्तऋषि हरिद्वार
11- मुकेश अग्रवाल पुत्र रमेश चन्द निवासी दुर्गा नगर खडखडी हरिद्वार
12- आशू पुत्र रमेश निवासी काशीपुरा हरिद्वार
13- विष्णू पुत्र विनोद निवासी कुंज गली खडखडी हरिद्वार
14- तरूण सैनी पुत्र राजू सैनी निवासी पन्त द्धीप पार्किग हरिद्वार
15- प्रियाशु पुत्र विजय निवासी बिल्वकेश्वर हरिद्वार
16- मोहन पुत्र रामप्रसाद निवासी नई बस्ती ऋषिकुल कोतवाली नगर हरिद्वार
17- धर्मेन्द्र पुत्र काले निवासी रानीगली हरिद्वार।

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top