⬅️ हरिद्वार पुलिस को मिली सफलता
⬅️ अवधूत मंडल गोली का मुख्य आरोपी दबोचा
⬅️ पिल्ला गैंग का मुख्य सदस्य है आरोपी
⬅️ आरोपी पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज, पहले भी कई बार जा चुका जेल
दिनांक 19 अक्तूबर को वादी हर्ष चौधरी पुत्र सुनील कुमार निवासी टिहरी विस्थापित कॉलोनी कोतवाली रानीपुर जनपद हरिद्वार की लिखित तहरीर पर आरोपी विश्व चौहान व अन्य के विरुद्ध एक राय होकर वादी पर देशी तमंचे से फायर करने के संबंध में कोतवाली ज्वालापुर पर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया था।
घटना के अनावरण के लिए उचाधिकारियों द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा था आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार किए जा रहे प्रयास के फलस्वरूप पुलिस टीम द्वारा मुकदमे के मुख्य आरोपी विशू चौहान उर्फ काली पुत्र सतीश निवासी नूरपुर पंजनहेड़ी थाना कनखल जनपद हरिद्वार को नाजायज देशी तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ पंजनहेड़ी अड्डे से दबोचा गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें