उत्तराखंड

बड़ी खबर : हरिद्वार पुलिस ने की एक करोड़ की चोरी का सफल खुलासा। 4 गिरफ्तार

  • कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कड़क नेतृत्व में लगभग रोज सफलताओं की नई पटकथा लिख रही हरिद्वार पुलिस
  • BHEL में लगभग 01 करोड़ की चोरी का किया खुलासा
  • स्कॉर्पियो सवार 04 दबोचे, भारी मात्रा में धातु की सिल्लियां और कबाड़ बरामद, स्कॉर्पियो भी जब्त
  • मंहगे शौक के चलते बने अपराधी, माल बेचकर खरीदी थी स्कॉर्पियो
  • रानीपुर पुलिस ने कड़ी मेहनत कर करीब 50% सामान किया बरामद

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में एक बड़ी सफलता हासिल की है। बीएचईएल (BHEL) के नवरत्न संस्थान परिसर से लगभग 01 करोड़ रुपये की मूल्य की सामग्री की चोरी का मामला सामने आया था। इस प्रकरण में कोतवाली रानीपुर में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने एसपी सिटी से वार्ता की और त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया।

यह भी पढ़ें 👉  विकासनगर में नाबालिग छात्रा की नृशंस हत्या, चचेरा भाई फरार

गठित टीम ने चेकिंग के दौरान एक स्कॉर्पियो सवार चार संदिग्ध युवकों को पकड़ा। गाड़ी की डिग्गी की तलाशी के दौरान चमकीली धातु की सिल्लियां और धातुओं का भारी गला हुआ कबाड़ बरामद हुआ। आरोपियों से पूछताछ के बाद पता चला कि चोरी की गई सामग्री का कुछ हिस्सा बेचकर उन्होंने स्कॉर्पियो गाड़ी खरीदी थी। इस स्कॉर्पियो से बरामद सिल्लियों और कबाड़ का कुल वजन लगभग 768 किलोग्राम था, जो चोरी की गई सामग्री का लगभग 50% है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में शुरू हुई शहर की पहली ऑटोमेटेड प्लास्टिक बॉटल क्रैशर मशीन

सफल कार्रवाई के लिए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कोतवाली रानीपुर पुलिस को सराहा और ₹5000 का नगद इनाम देने की घोषणा की।

पकड़े गए आरोपित :- 

1. सुशील पुत्र इसम सिंह, निवासी पठानपुरा, थाना झिझांणा, जनपद शामली, उत्तर प्रदेश (आठवीं पास)
2. मोहन पुत्र ब्रहमनाथ कश्यप, निवासी दीनारपुर भगवानपुर चौक, नागल, सहारनपुर (अनपढ़)
3. सुन्दर पुत्र बाबूराम जाटव, निवासी पट्टी खादर, थाना मण्डी धनोरा, अमरोहा, उत्तर प्रदेश (बीए पास)
4. शाहनवाज उर्फ शानू कबाडी पुत्र मोबिन, निवासी चौहानान, ज्वालापुर, हरिद्वार (अनपढ़)।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम ने किया ‘लैब ऑन व्हील्स’ को रवाना

बरामद माल का विवरण :-

1. धातु की सिल्लियां – 07 बोरे
2. धातु का गला कबाड़ – 07 बोरे
3. महिन्द्रा स्कॉर्पियो – 01

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: infouttarakhand7@gmail.com
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top