देहरादून/इन्फो उत्तराखंड
पूर्व मुुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य की किसी भी सीट से चुनाव लड़े वह चुनाव हार रहे हैं।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंचे विजय बहुगुणा ने पत्रकारों से बातचीत की। उनसे कैबिनेट मंत्री डाॅ हरक सिंह रावत की नाराजगी के साथ ही भाजपा में असंतोष को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का असंतोष नहीं हैं। और पार्टी बड़़े अंतर से चुनाव जीत रही है।
उन्होंने कहा कि भाजपा के पास हर सीट पर कई मजबूत दावेदार हैं और पार्टी उपयुक्त प्रत्याशी का चयन कर चुनाव मैदान में उतरेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी में किसी तरह का असंतोष नहीं हैं। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के किस सीट से चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए एक सवाल के जबाव में बहुगुणा ने कहा कि हरीश रावत किसी भी सीट से चुनाव लड़े। लेकिन उनकी हार निश्चित है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत को राज्य की जनता खारिज कर चुकी है।