उत्तराखंड

बदहाल : अल्मोड़ा में मेडिकल कॉलेज होने के बावजूद भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तरस रहे छात्र-छात्राएं व मरीज, आखिर इस बदहाल व्यवस्था का जिम्मेदार कौन… 

संजय पांडे/अल्मोड़ा/इंफो उत्तराखंड 

अल्मोड़ा मेड़िकल कालेज एक सफेद हाथी बन गया है, यह मेड़िकल कालेज तो बन गया पर अवस्थापना सुविधाओं का अभाव छात्र छात्राओं व मरीज़ों को भी बुनियदि जरूरतों के लिये तरसने को बाध्य कर रही है।

सामाजिक कार्यकर्ता संजय पाण्ड़े ने कहा कि जनपद के किसी भी जिला स्तरीय चकित्सालय को तो छोड़िये,जिले के सबसे बड़े मेड़िकल कालेज मे भी ईको जांच, एम.आर. आई.मशीन व ब्लड़ बैक नही है,मरीजों को ब्लड लेने के लिये जिला चिकित्सालय पर निर्भर रहना पड़ता है, कोविड काल में शुरू किए गए ऑक्सीजन प्लांट का लाभ भी आम जन मानस को नही मिल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  4 अप्रैल से यात्रा शुरू होने तक उत्तराखंड में 16 हज़ार घोड़े- खच्चरों की सैंपलिंग की गई : सचिव पशुपालन

सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट तो लगा दिया पर एक और उपकरण बूस्टर नही लगा है,जिसके द्वारा सिलिंडरों को रिफिल किया जाता है यदि ये उपकरण लग जाता तो लोगो को सिलिंडर भरवाने के लिये हल्द्वानी के चक्कर नही काटने पड़ते इस विषय पर पिछले दिनों जिला अधिकारी महोदया से बात भी की थी और लिखित रूप में प्रार्थना पत्र भी दिया था।

जिलाधिकारी की ओर से बताया गया था कि यहॉं पर बूस्टर लगाने की कार्यवाही जल्दी ही होगी पर अभी तक कुछ भी नही हुआ इसलिए जनता की समस्या को देखते हुए एक जन शिकायत मुख्यमंत्री जी के कार्यालय में भी डाली गई है,उन्होंने कहा की जल्दी ही वे इस पर एक जनजागरूकता अभियान भी चलाएंगे, एक तरफ सरकार विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्तियां कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में हेलीकॉप्टर क्रैश। SDRF का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

किन्तु, संसाधनों व उपकरणों के अभाव में उनकी प्रतिभाये भी कुन्द हो रही है , एक तरफ जहाँ कॉलेज प्रशासन के पास जरूरी मशीनों के लिए बजट नही है वही दूसरी तरफ फर्नीचर व गैर जरूरी चीजों पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है,मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद लोगो को उम्मीदें थी अब उन्हें इलाज के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा पर स्थिति इसके बिल्कुल उलट है आज ये केवल रेफर सेंटर बन कर रह गया है।

यह भी पढ़ें 👉  नर्सिंग पदों पर भर्ती की मांग को लेकर विधायक टम्टा से मिला महासंघ, सौंपा ज्ञापन

संस्थान में बहुत अनुभवी डॉक्टर है जो कि आवश्यक उपकरणों के अभाव में अपनी सेवाओं का लाभ स्थानीय जनता को नही दे पा रहे है, *मेडिकल कॉलेज में* अत: सरकार जिन विभागों में उपकरण है वहां विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती तथा जहां चिकित्सक है।

वहां उपकरणों की ब्यवस्था करें,सरकार को मेडिकल कॉलेज शुरू करने से पहले बुनियादी सुविधाओं को जुटाना चाहिए, साथ ही मेडिकल काउंसिल को भी मान्यता देने से पहले सभी पहलुओं की जांच करनी चाहिए जिससे कि छात्र,छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ न हो वो एक योग्य डॉक्टर बन कर अपने देश की सेवा कर सके।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top