उत्तराखंड

गुड़ न्यूज़ : स्वास्थ्य मंत्री ने किया जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू का उद्घाटन, स्वास्थ्य सेवाओं में होगा बड़ा सुधार

देहरादून/इंफो उत्तराखंड 

स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने आज जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन व गांधी हॉस्पिटल) में एसएनसीयू का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू संचालित होने से जहां जनमानस को सुविधा मिलेगी वहीं चिकित्सालय में भी सुरक्षित प्रसव होंगे। उन्होंने कहा की जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू संचालित करवाने करने में जिलाधिकारी एवं उनकी टीम का बहुत बड़ा सराहनीय योगदान बताते हुए जिलाधिकारी एवं जिला प्रशासन टीम की प्रसंशा की।

एसएनसीयू के शुभारंभ के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते माननीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं, वर्ष 2027 तक विशेषज्ञ चिकित्सक की कमी पूर्ण कर ली जाएगी। एएनएम, नर्सिंग स्टाफ, पेरामेडिकल , फार्मासिस्ट के सभी पद भर लिए गए हैं। उन्होनें कहा कि हरिद्वार मेडिकल कालेज का शुभारम्भ हो गया है शीघ्र ही रूद्रपुर, बागेश्वर, पिथोरागढ मेडिकल कालेज का शुभारंभ हो जाएगा।

सरकार लगातार स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हेतु प्रयत्नरत है। उन्होंने कहा वर्ष 2025 तक शत् प्रतिशत् संस्थागत प्रसव होंगे। साथ ही उत्तराखण्ड पहला ऐसा राज्य बनने जा रहा है जो 200 विशेषज्ञ चिकित्सक प्रतिवर्ष अन्य राज्यों को देगा। उन्होंने चिकित्सकों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि चिकित्सकों को भगवान का दर्जा देते हुए कहा कि नर्सें भी डेढ गुना अधिक कार्य करती हैं। उन्होंने चिकित्सा परिवार को जनसेवा के लिए बढ-चढकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने को कहा।

यह भी पढ़ें 👉  अकैडेमिकली ग्लोबल" ने बदला हजारों स्वास्थ्य पेशेवरों का भविष्य, जल्द ही JioCinema पर

आयोजित सभा को सबोधित करते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा है कि उनके बच्चके जन्म के दौरान नवजात बच्चे को विशेष नवजात देखभाल इकाई तथा पत्नी को 2 यूनिट रक्त की आवश्यकता हुई, जिससे काफी कठिनायों का सामना करना पड़ा। उक्त घटित समस्या को मध्यनजर रखते हुए आम जनमानस के साथ इस प्रकार की समस्या होने पर उनकी पीड़ा को महसूस करते हुए निर्णय लिया कि चिकित्सालयों ब्लड बैंक एवं एसएनसीयू का होना अत्यंत आवश्यक है, जिस पर कार्य करते हुए आज माननीय मंत्री के द्वारा आज एसएनसीयू को शुभारंभ कराया गया, कहा कि जल्द ही जिला अस्पताल कोरोनेशन में ब्लड बैंक भी स्थापित कर संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : निर्माणाधीन भवन में चोरी का खुलासा, शातिर चोर गिरफ्तार

ज्ञातब्य है कि जिला अस्पताल कोरोनेशन में डीएम के औचक निरीक्षण के दौरान जनमानस की जरूरत के अनुसार सुविधाओं के अभाव के चलते व्यवस्थाएं बनाने की दिशा में कार्य शुरू किये गए थे।
निक्कू वार्ड को संचालित करने की दिशा में प्रयास शुरू किए, जो डीएम की प्राथमिकता में से एक था। उनकी यह मुहिम आखिर रंग लाई और एसएनसीयू आज विधिवत शुभांरभ हो गया है।

डीएम द्वारा विशेषज्ञ चिकित्सक से लेकर वॉक इंटरव्यू के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ की नियुक्ति, से लेकर जनरेटर, डेडीकेटेड एम्बुलेंस, एसएनसीयू वार्ड में तैनात चिकित्सकों एवं उनके कार्मिकों के लिए आपसी संवाद हेतु वाकी, टॉकी को भी उपलब्ध कराई गए ताकि शिशु के उपचार के दौरान संमय विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने फ्रंट में आकर मोर्चा संबाला उसी का ही नतीजा है कि आज चिकित्सालय का एसएनसीयू जनमानस को समर्पित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: फेरी वालों की आड़ में चोरी, दून पुलिस ने किए शातिर चोर गिरफ्तार!

जिला चिकित्सालय में निक्कू वार्ड नहीं था, जिस कारण चिकित्सालय में प्रसव दर कम थी, जिस कारण प्रसव हेतु दून मेडिकल कॉलेज को रेफर करना पड़ता था।गांधी शताब्दी को पूर्व में चाइल्ड एंड मैटरनिटी केयर सेंटर के रूप में विकसित किया था। दो वर्ष पूर्व गायनी विंग कोरोनेशन हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दी गई थी,निक्कू वार्ड तब से बंद पड़ा था, कोरोनेशन हॉस्पिटल में डिलिवरी का ग्राफ बेहद कम है, जिसकी एक वजह नवजात के लिए निक्कू की व्यवस्था नहीं होना भी है।

जिलाधिकारी सविन बंसल, निदेशक एनएचएम स्वाति भदौरिया, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ तारा आर्य, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय जैन, प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ वाई एस चौहान सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top