देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों समेत मैदानी जिलों में मूसलाधार बारिश का सिलसिला जारी है जहां एक और पर्वतीय क्षेत्रों पर भारी बारिश थमने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं मैदानी जिलों में भी आफत की बारिश बरस रही है।
मौसम विभाग ने रविवार को देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली व बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं प्रदेश में 13 जुलाई तक बारिश बताई गई है।
मौसम विभाग के मुताबिक पर्वतीय क्षेत्रों में अभी भी बारिश का सिलसिला जारी रहने वाला है, वहीं रविवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जबकि 11 व 12 को भी प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ अनेक स्थानों व मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा/ गर्जन के साथ वर्षा हो सकती हैं। वहीं 13 जुलाई को पर्वतीय क्षेत्रों के लिए फिर से येलो अलर्ट रहेगा।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 13 के बाद बारिश में मामूली कमी आ सकती है पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें