मसूरी/इंफो उत्तराखंड
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला अभी जारी है, वहीं बारिश के कारण जगह जगह सड़कों पर जलभराव देखने को मिल रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
बता दूं कि भारी बारिश के बीच मसूरी से बड़ी खबर सामने आई है, जहां आज सुबह कैम्पटी रोड के पास भारी-भरकम पुश्ता नीचे सड़क पर आ गिरा, जिससे उसकी चपेट में कई वाहन मलबे में दब गए।
जानकारी के मुताबिक आज प्रदेशभर में सुबह से ही रूक- रूक बारिश हो रही है, जिससे मसूरी मार्ग पर अचानक पुश्ता गिरने से तीन वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि दो अन्य वाहनों को भी भारी नुकसान हुआ है।
इसके अलावा मसूरी में तेज हवाओं के कारण कई जगह लाइन क्षतिग्रस्त होने से बिजली भी गुल रही। साथ ही तेज बारिश से मसूरी क्षेत्र का जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें