उत्तराखंड

टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश से तबाही, स्कूल ध्वस्त, मां-बेटी की मौत। देखें वीडियो

बूढाकेदार की त्रासदी: भारी बारिश से मां-बेटी की मौत

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। घनसाली के बूढाकेदार में हुई भूस्खलन की घटना ने एक परिवार को तबाह कर दिया है। इस हादसे में एक मां और बेटी की जान चली गई।

देखें वीडियो :-

विगत रात्रि को बूढ़ा केदार में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण एक भवन पर भूस्खलन हो गया। इस भवन में एक मां और बेटी फंस गईं। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  महिला समूहों को स्वरोजगार के नए अवसर, केदारनाथ धाम में लड्डू, प्रसाद और अन्य उत्पादों से हुआ लाखों का कारोबार

रेस्क्यू टीम ने एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी तक दूसरी व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : बॉबी पंवार खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज। सचिव और स्टाफ के साथ हाथापाई और धक्का-मुक्की का है मामला

टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश से तबाही, स्कूल ध्वस्त, जानवरों की मौत

टिहरी गढ़वाल जिले में हो रही भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। भिलंगना विकास खंड के गुप्स भीगून और जीपीएस भीगून में बादल फटने से गुप्स पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जीपीएस परिसर में मलबा भर गया है। इस आपदा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून में 9 से 14 नवंबर तक चलेगा युवा महोत्सव, मुख्यमंत्री धामी करेंगे उद्घाटन

भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीईओ भिलंगना ने इस बाबत जानकारी दी है। जिलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं।

इस आपदा में 4 भैंस और 2 गाय दबने की भी सूचना मिली है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top