बूढाकेदार की त्रासदी: भारी बारिश से मां-बेटी की मौत
उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर हाहाकार मचा दिया है। घनसाली के बूढाकेदार में हुई भूस्खलन की घटना ने एक परिवार को तबाह कर दिया है। इस हादसे में एक मां और बेटी की जान चली गई।
देखें वीडियो :-
विगत रात्रि को बूढ़ा केदार में भारी बारिश हुई। भारी बारिश के कारण एक भवन पर भूस्खलन हो गया। इस भवन में एक मां और बेटी फंस गईं। सूचना मिलते ही प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।
रेस्क्यू टीम ने एक शव बरामद किया, जिसकी पहचान सरिता देवी के रूप में हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है। अभी तक दूसरी व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा हुआ है।
टिहरी गढ़वाल में भारी बारिश से तबाही, स्कूल ध्वस्त, जानवरों की मौत
टिहरी गढ़वाल जिले में हो रही भारी बारिश ने हाहाकार मचा रखा है। भिलंगना विकास खंड के गुप्स भीगून और जीपीएस भीगून में बादल फटने से गुप्स पूरी तरह से ध्वस्त हो गया है। जीपीएस परिसर में मलबा भर गया है। इस आपदा के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतें आ रही हैं।
भारी बारिश के चलते भिलंगना ब्लॉक के सभी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया गया है। बीईओ भिलंगना ने इस बाबत जानकारी दी है। जिलाधिकारी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश जारी कर रहे हैं।
इस आपदा में 4 भैंस और 2 गाय दबने की भी सूचना मिली है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें