इन्फो उत्तराखंड
जहां बुधवार को पूरा प्रदेश होली का त्यौहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मना रहा था, वहीं उत्तराखंड से एक के बाद एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही थी, वहीं एक दुःखद खबर रुद्रपुर से सामने आई, जहां एक महिला ने छत से कूदकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह अचानक माधुरी सिंह 45 वर्ष घर में बाहर से कुंडी लगाकर छत पर चली गई, हालांकि उनके इस तरह से कुंडी लगाकर छत पर चले जाना, घरवालों को हजम नहीं हुआ। और वे लोग भी उसके पीछे-पीछे छत पर पहुंच गए। जहां से उन्होंने देखा कि माधुरी नीचे सड़क पर पड़ी हुई है। यह सब देख उनके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई और वे दौड़े-दौड़े नीचे सड़क पर पहुंच गए।
हालांकि जब उनके बेटे सड़क पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनकी मम्मी की हालत गंभीर बनी हुई तो उन्होंने आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
बता दें कि मूल रूप नवाबगंज गोंडा निवासी शैलेंद्र सिंह और उनकी पत्नी और बेटे के साथ शहर की मेट्रोपोलिस सोसाइटी में एक फ्लैट पर किराए पर रहते थे। और बुधवार को माधुरी ने घर पर कुंडी लगा कर छत पर चली गई और वहां से कूद कर अपनी जान दे दी।
हालांकि महिला के हाथ पर उसकी मौत का जिम्मेदार उसका (पति और ससुराल) वाले लिखा है। सीओ पंतनगर तपेश चंद ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें