- डोईवाला : हाथियों ने रौंदी गेहूं की फसल
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। सिमलास ग्रांट क्षेत्र में आए दिन जंगल जानवरों के द्वारा किसानों की फसलों को नुक़सान पहुंचाया जा रहा है। अंधेरा होते ही खेतों में घुसकर उत्पाद मचाने लगते हैं। बीती रात्रि भी जानवरों ने किसान गजेंद्र बोरा, कुंदन चौहान, सुरेंद्र सिंह, बहादुर सिंह आदि की फसल को नुक़सान पहुंचाया गया है।
किसान उमेद बोरा ने कहा कि क्षेत्रों में हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य अधुरा है साथ ही जो सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य हुआ है वह भी हाथियों द्वारा तोड़ दी गई है। ना ही सौर ऊर्जा बाढ़ लगाई गई है और ना ही समय पर किसानों को उचित मुआवजा मिल पा रहा है।
परंतु हाथियों, सांभर, चीतल, हिरनों का झुंड गन्ने, गेहूं व अन्य फसलों को रौंद रहे है। उमेद बोरा ने मांग करते हुए कहा की किसानों को फसलों के नुक़सान का मुआवजा, वन विभाग द्वारा गस्त करने व हाथी सुरक्षा दीवार निर्माण कार्य करने के साथ सौर ऊर्जा बाढ़ भी जल्द से जल्द लगवाई जाए।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें