*डोईवाला : फांसी लगाकर युवक ने की अपनी जीवन लीला समाप्त*
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला से बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है, जहां डोईवाला नगर के वार्ड 19 चांदमारी में एक युवक ने घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार सुबह डोईवाला नगर के वार्ड 19 चांदमारी में 19 वर्षीय मौ साजिद पुत्र सलीम ने अपने घर पर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
डोईवाला कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश शाह ने बताया की आज सुबह सूचना मिली कि एक 19 वर्षीय युवक ने अपने घर के अंदर ही फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने बताया की जांच में आत्महत्या किये जाने के कोई तथ्य प्रकाश मे नही आये है, मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
कोतवाल राजेश शाह ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के पश्चात स्थिति अनुरूप अग्रिम कार्यवाई की जाएगी।
![Ad](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2024/12/Ad-KamalRawat.jpeg)
![](https://infouttarakhand.com/wp-content/uploads/2023/06/infouttarakhand-logo.png)
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें