हिल न्यूज़

ब्रेकिंग : अधिकारी सप्ताह भर के कामो को सोशल मीडिया के जरिए भी करें हाईलाइट

इंफो उत्तराखंड/देहरादून

सहकारिता सचिव व राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना के मुख्य परियोजना निदेशक डॉ बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने कहा है कि अधिकारी विकास योजनाओं के बारे में जो कार्य कर रहे हैं उन्हें हर दिन ट्वीट करें।

भेड़ बकरी तथा मत्स्य पालन विभाग के अधिकारियों की आज बुधवार को समीक्षा बैठक में सचिव डॉ पुरुषोत्तम ने कहा कि अधिकारी सप्ताह भर का चार्ट बनाएं। सप्ताह में क्या-क्या काम किए गए हैं उन कार्यों को हर दिन विभाग के ट्यूटर हैंडल में डाले। और माननीय मंत्री जी, एनसीडीसी, और सचिव सहकारिता को टैग करें।

 

राज्य समेकित सहकारी विकास परियोजना इन दो विभागों को न्याय पंचायत और गांव स्तर पर विकास के लिए फंडिंग दे रहा है। सचिव ने कहा कि सभी विभागों की एक वेबसाइट बनाई जाए। और उसमें हर तरह की सचित्र एक्टिविटी डाली जाये।

भेड़ बकरी के परियोजना निदेशक डॉ अवनीश आनंद ने बताया कि, राज्य के 5 जिलों अल्मोड़ा , बागेश्वर, चमोली , पौड़ी , रुद्रप्रयाग में गोट वैली की स्थापना की जा रही है।

 

यहां किसान 25 – 25 बकरियां रख सकेंगे। सचिव डॉक्टर पुरुषोत्तम ने कहा कि गोट वैली की जो बड़े स्ट्रक्चर बनने हैं उसमें नाबार्ड की मदद ली जाए और कृषि नवाचार फंड में परिवर्तन कर इन्हें बनाया जाय।

मत्स्य विभाग के परियोजना निदेशक श्री पुरोहित ने कहा कि 7 सहकारी समितियां प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जोड़ दी गई है हरिद्वार में 3 तालाबों की खुदाई का कार्य चल रहा है। सचिव सहकारिता डॉ पुरुषोत्तम ने कहा कि ट्राउट फिश का मार्केट में प्राइज ज्यादा है इसको कम करने के लिए आप लोग क्या कर रहे हैं।

 

उन्होंने एक दक्ष मत्स्य निरीक्षक की परियोजना कार्यालय में ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह अब तक परियोजना की 10 समीक्षा बैठक ले चुके हैं। हर किसी कर्मचारी और अधिकारी को काम करना होगा। योजनाओं का फील्ड विजिट कर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। हर सप्ताह समीक्षा बैठक होगी। नए सप्ताह में बताना पड़ेगा कि, पिछले सप्ताह क्या कार्य किया गया है।

इस मौके पर अवनीश आनंद एच के पुरोहित, संजय सक्सेना, अनिल चौहान डॉ अशोक पंवार, सुशील डिमरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top