हिल न्यूज़

अच्छी खबर : किनसुर में आजीविका मिशन के अंतर्गत ” हिलांश ग्राम संगठन किनसुर” का किया गया गठन, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा : शाह 

द्वारीखाल/इंफो उत्तराखंड
द्वारीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत किनसुर में आजीविका मिशन के अंतर्गत ”हिलांश ग्राम संगठन किनसुर” का गठन किया गया है। इस मिशन के अंतर्गत कई स्वयं सहायता समूहों ने प्रतिभाग किया।
https://youtu.be/i6zTE_OGFLk
किनसुर प्रधान दीपचन्द शाह ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम पंचायत किनसुर में अजीविका मिशन के अंतर्गत ”हिलांश ग्राम संगठन किनसुर” का गठन किया गया, उन्होंने बताया कि इस अवसर पर ग्राम पंचायत के दुर्गा स्वयं सहायता समूह, शक्ति स्वयं सहायता समूह, गंगा स्वयं सहायता समूह एवं तीन गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ ने भाग लिया।
शाह ने बताया कि इस एक दिवसीय ‘आजीविका मिशन एवं बचत कार्यशाला में आजीविका मिशन द्वारीखाल के प्रबंधक सौरभ कुमार निर्मोही मौजूद रहे।
इस मौके पर सभी समूह की महिलाओं को बचत, कृषि, पशुपालन के तहत बकरी पालन, मुर्गीपालन, गौ पालन, मौन पालन, मत्स्य पालन आदि के बारे विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान आजीविका मिशन के प्रबंधक ने स्वयं सहायता समूहों को नि:शुल्क व्यवसायिक ट्रेनिंग देने का आश्वासन भी दिया गया है।
शाह ने बताया कि ग्रामीणों की आजीविका बढ़ाने के लिए उन्होंने हरसम्भव मदद देने की बात कही है, जिसमें ग्रामीणों को चाहिए कि अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रम से जुड़कर योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन होने से ग्रामीणों में जागरूकता आएगी और उनकी आजीविका में इससे सुधार होगा।
प्रधान ने स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सभी महिलाओं का कार्यक्रम में शामिल होकर इसे सफल बनाने में योगदान देने पर आभार जताया है।
                                     दीपचन्द शाह
                               प्रधान ग्राम पंचायत किनसुर 
                                           द्वारीखाल
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top