देहरादून/ इंफो उत्तराखंड
जनपद देहरादून में भारी वर्षा एवं तीव्र आंधी तूफान का अलर्ट, सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 23 जुलाई 2024 को अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून और एनडीएमएएन० डी० एम० ए० के सचेत National Disaster Alert Portal द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, 23 जुलाई 2024 को जनपद देहरादून में भारी वर्षा और कहीं-कहीं भारी आंधी तूफान का अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में, मध्यम से भारी वर्षा हो रही है, जिससे भूस्खलन की संभावना बढ़ जाती है।
जनपद के सभी शैक्षणिक संस्थानों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनबाड़ी केंद्रों में दिनांक 23 जुलाई 2024 को एक दिन का अवकाश घोषित किया जाता है। यह निर्णय छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
सभी शैक्षणिक संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि वे यह सुनिश्चित करें कि यह अवकाश सूचना सभी छात्रों तक पहुंच जाए।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें