उत्तरकाशी।
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश रूकने का नाम नहीं ले रही है, वहीं लगातार हो रही बारिश से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है।
उत्तराखंड के कई जिलों में जगह-जगह सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़क किनारे नदी नाले उफान पर है। पहाड़ों पर बारिश से लगातार खतरा बना हुआ है।
वहीं ताजा मामला उत्तरकाशी से सामने आया है, जहां जनपद में भारी बारिश के अलर्ट के चलते स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है। इस संबंध में उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने आदेश जारी किया है।
उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला द्वारा जारी आदेश के अनुसार मौसम विभाग द्वारा जारी पुर्वानुमान के अनुसार 12 जुलाई, को जनपद उत्तरकाशी में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की सम्भावना जताई गई है।
जनैपद में पैदल रास्तों व सड़क मार्गों के प्रभावित होने की सम्भावना के दृष्टिगत स्कूली छात्र व छात्राओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक उपाय किया जाना आवश्यक है।
जनपद में संचालित सभी शासकीय, गैर शासकीय, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं आंगनवाडी केन्द्रों में दिनांक 12 जुलाई, 2023 (बुद्धवार) को अवकाश घोषित किया गया है।
उक्त आदेश का तत्काल अनुपालन करना सुनिश्चित करें।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें