उत्तराखंड

मातम में बदलीं शादी की खुशियां! चमोली में भीषण सड़क हादसा! गहरी खाई में वाहन गिरने से 5 की मौत।

निजमुला घाटी/चमोली। उत्तराखंड के चमोली जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया, जिसने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। निजमुला घाटी के पास बारातियों से भरी एक गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF) के जांबाज जवानों ने मौके पर पहुंचकर अत्यंत कठिन परिस्थितियों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 18 अप्रैल 2025 को जिला नियंत्रण कक्ष, चमोली को निजमुला घाटी के पास एक वाहन (UK11B-3638) के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। बताया गया कि वाहन गहरी खाई में गिर गया है और बचाव कार्य के लिए तत्काल SDRF की आवश्यकता है। इस वाहन में सवार पांचों व्यक्ति चमोली से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

यह भी पढ़ें 👉  केशव मित्तल ने लहराया सफलता का परचम, जेई मेन्स में देहरादून टॉपर

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए SDRF के इंस्पेक्टर कर्ण सिंह के नेतृत्व में एक टीम अत्याधुनिक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर टीम ने पाया कि वाहन लगभग 300 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरा हुआ था। SDRF के जवानों ने जान जोखिम में डालकर रोप (रस्सी) के सहारे खाई में उतरकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन तक पहुंचे।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : मसूरी में हाईटेक पर्यटन की तैयारी पूरी, डीएम बोले– ईगो छोड़ समन्वय से करें काम, वरना होगी कार्रवाई।

कड़ी मशक्कत के बाद, जवानों ने वाहन में फंसे पांचों व्यक्तियों के शवों को एक-एक कर स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुंचाया। सभी पांचों व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी। SDRF ने शवों को अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : फीस बढ़ोतरी पर डीएम का सख्त रुख, मानकों की अनदेखी पर रद्द होगी स्कूलों की मान्यता

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है। शादी के लिए जा रहे लोगों की इस तरह अचानक मौत से परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

मृतकों की पहचान (अब तक ज्ञात):

  1. सुरेंद्र लाल, पुत्र माधव लाल, ग्राम गोलीम, थाना चमोली, उम्र 50 वर्ष
  2. सुरेंद्र लाल, पुत्र लालू लाल, उम्र 46 वर्ष

(अन्य तीन मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।)

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top