देहरादून। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं और शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी सविन बंसल ने बड़ा कदम उठाया है। डीएम ने आबकारी मैन्युअल के सेक्शन 59 में दी गई विशेष शक्तियों का प्रयोग करते हुए सप्ताहांत पर बार, पब और होटल रेस्टोरेंट में 1 घंटे अतिरिक्त संचालन की वर्षों पुरानी प्रथा को खत्म कर दिया है। अब सप्ताहांत में भी अन्य दिनों की तरह रात्रि 11 बजे तक ही बार और पब संचालित किए जाएंगे।
डीएम बंसल ने इस निर्णय को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी बताया है। उन्होंने कहा कि निर्धारित समयावधि का उल्लंघन करने वालों पर प्रशासन और पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। नियम सभी के लिए एक समान हैं और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस आदेश के बाद जनपद में सभी होटल, रेस्टोरेंट, पब और बार रात्रि 11 बजे तक ही खुले रहेंगे। आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए प्रशासन ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें