उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ की विशाल जनसभा: नर्सिंग अधिकारियों ने किया 3000 पदों के सृजन पर सरकार का धन्यवाद
देहरादून। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आज उत्तराखंड नर्सिंग महासंघ द्वारा एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे प्रदेश के बेरोजगार नर्सिंग अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में नर्सिंग अधिकारियों के लिए 3000 नए पद सृजित करने के निर्णय पर सरकार का आभार व्यक्त किया गया। सभा का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना और राज्य को स्वास्थ्य के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में योगदान देना था।
स्थापना दिवस पर नियुक्तियों की माँग
नर्सिंग महासंघ ने उत्तराखंड स्थापना दिवस, 9 नवंबर 2024 के अवसर पर चिकित्सा शिक्षा में 1455 नर्सिंग अधिकारियों के पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति की माँग की। महासंघ का मानना है कि इन नियुक्तियों से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और आम जनता को उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा।
मेडिकल कॉलेजों में नियमित भर्ती की माँग
सभा में यह भी अनुरोध किया गया कि हरिद्वार, पिथौरागढ़ और रुद्रपुर के मेडिकल कॉलेजों में 1000 पदों पर नियमित नर्सिंग भर्ती शीघ्र कराई जाए। महासंघ ने कहा कि मुख्यमंत्री के विजन और स्वास्थ्य मंत्री के अथक प्रयासों से उत्तराखंड को स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक श्रेष्ठ राज्य के रूप में स्थापित किया जा सकता है। इन भर्तियों से राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलेगी और स्वास्थ्य क्षेत्र में नर्सिंग अधिकारियों की अहम भूमिका और बढ़ेगी।
समर्थन और आह्वान
नर्सिंग महासंघ के अध्यक्ष हर्ष व्यास ने सभा का नेतृत्व करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी नर्सिंग अधिकारी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उपाध्यक्ष मनीष चौहान और प्रवक्ता प्रीती मेहता ने भी इस अभियान को समर्थन दिया और राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए मिलकर काम करने का संकल्प लिया।
महासंघ के प्रमुख सदस्य
इस सभा में प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद उनियाल, लोकेन्द्र राणा, हरीश भट्ट, सुषमा, स्वाति, मंजू, प्रदीप, भास्कर, मधु, नितेश, जगबीर, नवीन, राजू, सीरा, प्रियंका, महिमा, दीक्षा समेत कई प्रमुख नर्सिंग अधिकारी उपस्थित थे।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें