राजनीति

पौड़ी : कल्जीखाल में पति करेंगे हाथ मजबूत तो वहीं पत्नी खिलाएंगी कमल

अजय रावत (अजेय)

पौड़ी सुरक्षित विश्व के चुनाव परिणामों को निर्णायक रूप से प्रभावित करने वाले कल्जीखाल विख में रोचक सियासी हालात हैं, यहां के पूर्व प्रमुख व यमकेश्वर से कांग्रेस की टिकट की रेस में पीछे रह गए महेंद्र सिंह राणा जहाँ कांग्रेस के नवल किशोर के लिए काम करेंगे, वहीं उनकी प्रमुख पत्नी बीना राणा आधिकारिक रूप से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के लिए वोट मांगेंगी।

महेंद्र राणा द्वारा तो शनिवार को बाकायदा कल्जीखाल में एक कार्यक्रम आयोजित कर अपने इरादों को ज़ाहिर भी कर दिया गया है। इस कार्यक्रम में न केवल पार्टी प्रत्याशी नवल किशोर सम्मिलित हुए बल्कि जिलाध्यक्ष विनोद नेगी ने भी शिरकत की। भले ही ब्लॉक के कुछ कांग्रेसी छत्रपों की इस कार्यक्रम से दूरी बनाने की सूचना भी है। लेकिन राणा द्वारा कल्जीखाल ब्लॉक में अपने नेटवर्क को नवल किशोर के लिए एक्टिव कर दिया गया है।

वहीं महेंद्र राणा की पत्नी बीना राणा कल्जीखाल विख की भाजपा कोटे से प्रमुख हैं। ज़ाहिर है उन्हें आधिकारिक रूप से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार पोरी के लिए काम करना होगा, हालांकि माना जाता है स्थानीय स्तर पर पति और पत्नी का सपोर्टर नेटवर्क एक ही है। ऐसे में स्थितियां बेहद रोचक हो गयी हैं।

हालांकि माना जाता है कि बीना राणा की भाजपा में एंट्री निवर्तमान विधायक मुकेश कोली की पहल पर मंत्री धन सिंह रावत के निर्देशन में हुई थी। लेकिन अब हालात कुछ अलग ही जुदा हैं, मुकेश कोली अब मैदान से बाहर हैं, मुकेश कोली और राणा दंपति के मधुर संबंध तय करेंगे कि कल्जीखाल में इस गठजोड़ का “नेटवर्क” हाथ को मजबूत करने में मददगार साबित होगा या कमल के फूल खिलाने के लिए हवा पानी तैयार करेगा।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top