देहरादून: IMA की पासिंग आउट परेड आज, नेपाल सेना प्रमुख ने ली सलामी
देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी (IMA) में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल इस परेड में रिव्यूइंग ऑफिसर के रूप में शामिल हुए और परेड की सलामी ली।
इस बार परेड में कुल 491 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, जिनमें से 456 युवा सैन्य अधिकारी भारतीय थलसेना का अभिन्न हिस्सा बनेंगे। वहीं, 35 कैडेट मित्र देशों की सेनाओं में शामिल होकर अपनी सेवा देंगे।
यह परेड सैन्य परंपराओं, अनुशासन और देशभक्ति का प्रतीक मानी जाती है। बड़ी संख्या में अधिकारी और कैडेट्स के परिजनों ने भी इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनते हुए गर्व का अनुभव किया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें