अपराध नियंत्रण में सुधार, देहरादून एसएसपी की सख्ती का दिखा असर
देहरादून। देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। बैठक में अपराधों के अनावरण और निवारण पर विस्तार से चर्चा की गई। एसएसपी ने सितंबर माह में अपराधों की रोकथाम और अनावरण में हुए सुधार पर संतोष व्यक्त किया, साथ ही ढिलाई बरतने वाले थाना प्रभारियों को कड़ी हिदायत दी।
चोरी, लूट, और वाहन चोरी के मामलों में सुधार
सितंबर माह में चोरी, नकबजनी, वाहन चोरी, और लूट की घटनाओं के अनावरण में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई। थाना कालसी, मसूरी, और रायवाला ने चोरी के मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जबकि कोतवाली, नेहरू कॉलोनी, और बसंत विहार में प्रदर्शन असंतोषजनक रहा। वाहन चोरी के मामलों में रानीपोखरी, राजपुर, और रायवाला थाने सबसे आगे रहे, जबकि कोतवाली और पटेलनगर में वाहन चोरी की घटनाओं में कमी दर्ज की गई।
लूट और नकबजनी के मामलों में प्रगति
जनपद के 12 थानों ने लूट के मामलों में शत-प्रतिशत अनावरण करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया। नकबजनी के मामलों में 9 थानों ने उत्कृष्ट कार्य किया, लेकिन रायवाला और सहसपुर में प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिली, जिस पर एसएसपी ने नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए।
यातायात नियम उल्लंघन पर सख्ती
यातायात पुलिस की कार्यवाही की समीक्षा के दौरान पाया गया कि अगस्त की तुलना में सितंबर में चालान की संख्या में कमी आई है। एसएसपी ने यातायात पुलिस को फटकार लगाते हुए प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए। यातायात निरीक्षक ललित मोहन बोहरा और सीपीयू के संजीव त्यागी द्वारा किए गए चालान की संख्या सबसे अधिक रही।
धोखाधड़ी और एनडीपीएस एक्ट के मामलों की समीक्षा
धोखाधड़ी के अभियुक्तों की अवैध संपत्ति के चिन्हिकरण और जब्तीकरण की कार्यवाही में तेजी लाने के निर्देश दिए गए। एनडीपीएस एक्ट के तहत चल रहे वित्तीय जांच मामलों की भी समीक्षा की गई और संबंधित अभियुक्तों की संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
त्योहारी सीजन में पुलिस की तैयारियां
आगामी दशहरा और दीपावली त्योहारों के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्रों में पटाखा गोदामों और दुकानों की जांच करने और अवैध दुकानों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। साथ ही, भीड़भाड़ वाले स्थानों पर नियमित पैदल गश्त बढ़ाने और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक देर रात तक जारी रही, जिसमें एसएसपी ने अपने सभी अधिकारियों को सुधार की दिशा में कार्य करने की कड़ी हिदायत दी।


लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें