उत्तराखंड

बड़ी खबर : न यात्रा में ढिलाई, न घोटालेबाजों को माफी! फुल एक्शन में गढ़वाल IG राजीव स्वरूप, पुलिस को दिए सख्त फरमान।

गढ़वाल पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप का सख्त एक्शन! चार धाम यात्रा और LUCC फर्जीवाड़े पर अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश

पौड़ी। गढ़वाल परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप आज पौड़ी में फुल एक्शन में दिखे। उन्होंने आगामी चार धाम यात्रा की तैयारियों और LUCC फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी के धोखाधड़ी मामलों की समीक्षा के लिए परिक्षेत्र के तमाम बड़े पुलिस अधिकारियों की क्लास ली। स्वरूप ने दो टूक शब्दों में अधिकारियों को यात्रा को लेकर चाक-चौबंद व्यवस्था करने और फर्जीवाड़े के गुनहगारों को सलाखों के पीछे धकेलने का अल्टीमेटम दे दिया।

चार धाम यात्रा की तैयारियों पर आईजी राजीव स्वरूप ने ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग, हॉल्टिंग एरिया और रूट डायवर्जन जैसे हर पहलू पर बारीकी से चर्चा की। उन्होंने टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग समेत सभी जिलों के पुलिस अफसरों को आपसी तालमेल और सूझबूझ से ट्रैफिक प्लान जारी करने का सख्त निर्देश दिया। सड़क सुरक्षा पर ज़ोर देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रैफिक व्यवस्था ऐसी हो कि कहीं भी जाम की नौबत न आए।

यह भी पढ़ें 👉  234 बॉण्डधारी डॉक्टर होंगे बर्खास्त, चमोली से सबसे ज़्यादा गैरहाजिर

हॉल्टिंग एरिया में पानी, शौचालय और लाइट जैसी बुनियादी सुविधाओं को हर हाल में दुरुस्त करने के आदेश दिए गए। यात्रा ड्यूटी में लगने वाले पुलिसकर्मियों को 25 अप्रैल से पहले ब्रीफिंग करने और ड्यूटी पर तैनात करने के लिए कहा गया। टैक्सी और बस यूनियन के सदस्यों के साथ मीटिंग कर उन्हें ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने और सड़कों पर साइन बोर्ड लगाकर वाहन चालकों और तीर्थयात्रियों को खतरनाक मोड़ों और डेंजर जोन से आगाह करने के भी कड़े निर्देश दिए गए।

यात्रा सीजन को देखते हुए आपदा उपकरणों को दुरुस्त रखने और मुख्य मार्ग बंद होने पर वैकल्पिक रास्तों की जानकारी रखने पर भी जोर दिया गया। सोशल मीडिया के जरिए यात्रा मार्ग, मौसम और धामों में भीड़ की पल-पल की जानकारी देने के भी निर्देश दिए गए ताकि आमजन और पर्यटक हर स्थिति से अपडेट रहें।

यह भी पढ़ें 👉  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: दो दिन में बिके 4060 नामांकन फार्म, 1068 ने ठोकी ताल

इसके बाद आईजी राजीव स्वरूप ने LUCC फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी/कंपनी से जुड़े धोखाधड़ी के मामलों पर अपना शिकंजा कसा। उन्होंने अधिकारियों को इन मामलों की गहराई से छानबीन करने और जल्द से जल्द कार्रवाई करने का आदेश दिया। फर्जीवाड़े में इस्तेमाल हुए बैंक खातों की सघन जांच करने और इसमें शामिल हर शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र में इस फर्जीवाड़े के खिलाफ दर्ज मुकदमों में फरार चल रहे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने और उनकी चल-अचल संपत्ति की जांच कर उसे सीज करने की प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए गए।

मुख्य आरोपियों के रिश्तेदारों के खातों की भी जांच करने और अगर वे भी इस गोरखधंधे से लाभान्वित हुए हों तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने के लिए कहा गया। आईजी ने साफ लहजे में कहा कि इससे जुड़े दूसरे मामले सामने आने पर भी तुरंत और प्रभावी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई शुभकामनाएं

इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग में पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह, टिहरी गढ़वाल के अपर पुलिस अधीक्षक जोधराम जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, कोटद्वार की क्षेत्राधिकारी निहारिका सेमवाल, श्रीनगर के क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार, सदर पौड़ी के क्षेत्राधिकारी त्रिवेन्द्र सिंह राणा और ऑपरेशन के क्षेत्राधिकारी तुषार बोरा समेत कई थानों के इंचार्ज मौजूद रहे।

आईजी राजीव स्वरूप के इस तेवर से साफ है कि चार धाम यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के साथ-साथ फर्जीवाड़े के दोषियों को सबक सिखाने के लिए पुलिस पूरी तरह कमर कस चुकी है।

Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top