उत्तराखंड

ब्रेकिंग/उत्तराखंड : J.E./A.E. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में S.I.T. ने की चौथी गिरफ्तारी, कोचिंग सेंटर (coaching center) का संचालक गिरफ्तार

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सख्ती नकल माफियाओं पर जारी
  • जेई/एई परीक्षा प्रकरण में S.I.T. हरिद्वार ने की चौथी गिरफ्तारी
  • S.I.T. हरिद्वार ने किया नकल माफिया और संदिग्ध कोचिंग सेंटर के गठजोड़ का भी खुलासा, प्रश्न लीक कराकर वसूलते थे मोटी रकम
  • किसी कारणवश चयन न होने पर पूरी परीक्षा निरस्त कराने का खेल भी आया सामने, कोचिंग इंस्टीट्यूट मालिक के संपर्क में थे कुछ छात्र संगठनों के लोग
  • यूपी बॉर्डर पर भी नकल सेंटर को खोज निकाला S.I.T. हरिद्वार ने
  • इंस्टीट्यूट के संपर्क में आए छात्र संगठनों द्वारा परीक्षा लीक प्रकरण में पुनः परीक्षा के लिए गोपनीय सहयोग की बात भी आयी प्रकाश में
  • परीक्षाएं निरस्त होने पर छात्र कथित कोचिंग सेंटरों में साल भर लेते रहते हैं कोचिंग के लिए एडमिशन
  • हरिद्वार देहात क्षेत्र तथा देहरादून के कुछ संदिग्ध कोचिंग सेन्टर हैं SIT के रडार पर, परीक्षा निरस्त कराने के लिए फंडिंग के लिए कुछ छात्रों के बयानों में भी SIT को मिली ऐसे गठजोड़ की जानकारी
  • पूर्व में तीन अभियुक्तों के कब्जे से कुल 07 लाख रुपए की अवैध अर्जित नगदी और विभिन्न बैंकों के ब्लैंक चैक बरामद किए जा चुके है
  • प्रश्न लीक के साक्ष्य मिलने पर दिनांक 03.02.2023 को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड के आदेश पर थाना कनखल में दर्ज किया गया था मुकदमा
  • J.E./A.E. प्रश्न लीक प्रकरण में S.I.T. हर एंगल से कर रही है जांच, हर आरोपी का जेल जाना तय – एसएसपी अजय सिंह
यह भी पढ़ें 👉  मुख्यमंत्री ने किया USDMA के नव वर्ष कैलेण्डर का विमोचन। 4 पिकअप वाहनों को दिखाई हरी झंडी

नकल माफियाओं पर लगातार नकेल कसने के क्रम में Uttarakhand Police SIT टीम ने जे.ई./ए.ई. परीक्षा प्रश्न लीक प्रकरण में रुड़की में जीनियस कोचिंग सेंटर के संचालक विवेक कुमार को गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- धामी सरकार का बड़ा फैसला, सख्त भू-कानून को कैबिनेट की मंज़ूरी

प्रारंभिक पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि यह वर्तमान में रुड़की में जीनियस नाम से कोचिंग सेंटर संचालित करता है जिसमें जेई के परीक्षार्थियों को परीक्षा की तैयारी करता है । अधिक पैसे कमाने के लालच में इसके पेपर लीक करने वाले गिरोह में शामिल होकर कुछ अभ्यर्थी से पेपर देने के एवज में 19 लाख रुपए तय किए जिनसे एडवांस के तौर पर कुछ धनराशि एवम ब्लैंक चेक लिए गए । अवैध धनराशी में से कोचिंग सेन्टरों में LED आदि जिनका मुल्य करीब 8.5 लाख है।

अभियुक्त द्वारा बताया गया कि अगर मेरी कोचिंग सेंटर से ज्यादा लड़के सेलेक्ट होंगे तो मेरे कोचिंग का नाम होगा। तभी ज्यादा लड़के मेरे कोचिंग सेंटर पर आएंगे। अगर मेरे सेंटर से लड़के सेलेक्ट नहीं होते हैं तो हम परीक्षा रद्द कराने के लिए पैसा देकर धरना प्रदर्शन भी करा देते है।

यह भी पढ़ें 👉  Big breaking:- विधानसभा में बेड़ियों के साथ पहुंचे विधायक भुवन कापड़ी, जताया कड़ा विरोध। देखिए वीडियो..

गिरफ्तार अभियुक्त-

  • 1. विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार हाल संचालक (जीनियस) zenious कोचिंग इंस्टीट्यूट

बरामदगी-

  • 1. अभार्थियो से लिए दो लाख रुपए नकद।
    2. चार ब्लैंक चेक (अभ्यर्थियों से लिए गए)
    3. LED आदि

अब तक गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-

  • संजीव कुमार पुत्र वैध्यनाथ भगत निवासी मौहल्ला शिवपुरी थाना व जिला सहरसा बिहार हाल पता F 310 भागीरथ आवासीय कालोनी लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड कनखल हरिद्वार।
  • नितिन चौहान पुत्र ब्रह्मपाल निवासी अन्नेकी सिडकुल हरिद्वार।
  • सुनील सैनी पुत्र ज्ञानचन्द सैनी निवासी पुर्वावाला थाना कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार।
  • विवेक कुमार उर्फ विक्की पुत्र जयपाल सिंह निवासी ग्राम चुड़ियाला थाना भगवानपुर हरिद्वार उम्र 25 वर्ष। (आज गिरफ्तार)।
Ad
"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top