उत्तराखंड

बड़ी खबर : पौड़ी शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चोरी का माल भी बरामद

Join our WhatsApp Group

रिपोर्ट भगवान‌ सिंह पौड़ी

पौड़ी शहर में एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले फरार आरोपी को पौड़ी पुलिस ने किया गिरफ्तार।

अभियुक्त से पौड़ी शहर में हुयी चोरी का माल भी बरामद।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी ने दिये थे फरार अभियुक्त को शीघ्र गिरफ्तारी के कड़े निर्देश।

दिनांक 04.09.2023 को वादी श्री राम सिह रावत पुत्र गोपाल सिह रावत, निवासी-ग्राम जितोली, पट्टी-बालीकण्डारस्यू, पौडी गढवाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 02.09.2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उनके पेट्रोल पम्प (दिया फिलिंग स्टेशन) के कार्यालय का ताला तोडकर नकदी एंव अन्य सामान चोरी चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 30/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

दिनाँक 04.09.2023 को वादी गणेशमणी पुत्र फरसराम, निवासी पंत जनरल स्टोर चोपडिंयों, जनपद पौडी गढवाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनाँक 02.09.23 की रात्रि में अज्ञात चोरो ने उनके जनरल स्टोर का ताला तोडकर गल्ले मे रखी नकदी व कुछ कागजात चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 31/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

दिनाँक 27.07.2023 को वादी ललित नैनवाल पुत्र ए0पी0 नैनवाल, निवासी ग्राम-ल्वाली, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने थाना पौडी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर का ताला तोड़कर घर अलमारी मे रखे रू0 20,000/- एवं जेवरात चोरी कर ली है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0- 22/2023, धारा-380/457 भा.द.वि. बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त धर्मवीर को पूर्व में ही मय चोरी के माल के गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अभियोग उपरोक्त में फरार चल रहे अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक पौड़ी को टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्रीमती जया बलूनी के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी श्री श्याम दत्त नौटियाल के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पौड़ी श्री गोविन्द कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी करते हुये फरार अभियुक्त शाजिद खान आज दिनाँक 10.09.2023 को पौड़ी से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया। अभियुक्त शाजिद खान द्वारा दिनांक 21.08.2023 श्रीनगर रोड़ पौड़ी में चोरी की घटना को अंजाम दिया था जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली पौड़ी पर मु0अ0स0-28/2023, धारा-380/457/411 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। अभियुक्त से उक्त चोरी का माल भी बरामद किया गया।

अभियुक्त का नाम पता : –

1.शाजिद खान उर्फ राजा, (उम्र 23 वर्ष) पुत्र नाहिद खान, निवासी -लोवर बाजार पौड़ी, जनपद पौडी गढवाल।

अपराध करने का तरीका :-

बन्द घरों /मकानों की दिन के समय मे रैकी कर रात्रि में गैंती की सहायता से घर के ताले तोड़कर घर के अन्दर से नकदी, ज्वैलरी व अन्य सामान चोरी करना।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : तीन साल की बच्ची को आँगन से उठा ले गया गुलदार...

बरामद माल-

1. मु0अ0सं0 30/23 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित एक एल0ई0डी0 टी0वी0 व नगदी ₹3110/- तथा पेट्रोल पंप की बैंक जमा पर्ची, डीजल पेट्रोल के बिल।
2. मु0अ0स0 31/23 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित नगदी ₹2000 व पानी के बिल आदि
3. मु0अ0सं0 22/23 धारा 380/457 भादवि0 से सम्बन्धित नगदी ₹4000/-
4. मु0अ0सं0 28/23 धारा 380/457/411 भा0द0वि0 से संबंधित नगदी ₹5000/-
घटना मे प्रयुक्त आला नकब (01 अदद लोहे की डाई)
कुल बरामदगी ₹14110/-
एक एल0ई0डी0 टी0वी0 बैंक जमा पर्ची,डीजल/पेट्रोल बिल, पानी के बिल।

पुलिस टीमः- 

1. वरिष्ठ उपनिरीक्षक महेश सिंह रावत
2. उपनिरीक्षक दीपक पंवार- चौकी प्रभारी पाबौ
3. उपनिरीक्षक हेमकान्त सेमवाल
4. महिला उपनिरीक्षक संध्या नेगी
5. मुख्य आरक्षी दिनेश चौधरी
6. मुख्य आरक्षी दिनेश नेगी
7. आरक्षी रविन्द्र भट्ट

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top