*सालावाला वार्ड-8 से निर्दलीय ललित बोरा ने ठोकी ताल*
देहरादून। नगर निकाय चुनावों की हलचल के बीच सालावाला वार्ड-8 से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर ललित बोरा ने अपनी दावेदारी पेश की है। बोरा ने खुद को “वार्ड के लोगों का बेटा” बताते हुए जनता से समर्थन की अपील की है।
ललित बोरा ने भाजपा और कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि इन पार्टियों ने वार्ड की जनता के साथ केवल वादाखिलाफी की है। उन्होंने दावा किया कि यदि जनता उन्हें चुनेगी, तो वे पार्षद नहीं बल्कि एक बेटे की तरह हर समस्या के समाधान के लिए साथ खड़े रहेंगे।
बोरा ने कहा, “इस बार जनता को बदलाव का मौका देना चाहिए। मेरी जीत जनता के असली मुद्दों को सुलझाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी।”
चुनाव प्रचार के दौरान बोरा की अपील ने वार्ड में नई चर्चा छेड़ दी है। अब देखना होगा कि उनकी यह दावेदारी जनता को कितना प्रभावित करती है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें