उत्तराखंड

जल, जंगल, जमीन और नौकरियों पर मूल निवासियों का पहला अधिकार : ललित श्रीवास्तव

स्वाभिमान महारैली: उत्तराखंडियों ने भू कानून और मूल निवास अधिकारों के लिए दिखाई एकजुटता

ऋषिकेश में “मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति” द्वारा आयोजित स्वाभिमान महारैली में हजारों उत्तराखंडियों ने हिस्सा लिया। इस रैली का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासियों के अधिकारों की रक्षा और भू कानून में संशोधन की मांग को लेकर एकजुटता प्रदर्शित करना था। उत्तराखंड के लोगों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए सरकार से सशक्त भू कानून और मूल निवास अधिकारों की स्थापना की मांग की।

जल, जंगल, जमीन और नौकरियों पर मूल निवासियों का अधिकार

महारैली के मुख्य वक्ता उत्तराखंड क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष ललित श्रीवास्तव ने इंफो उत्तराखंड से बातचीत में कहा कि जल, जंगल, जमीन और नौकरियों पर पहला अधिकार उत्तराखंड के मूल निवासियों का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस अधिकार के लिए आज पूरे राज्य के लोग एकजुट हो गए हैं और इस संघर्ष में उनका पूरा समर्थन है। श्रीवास्तव के अनुसार, यह आंदोलन किसी के खिलाफ नहीं, बल्कि राज्य के निवासियों के अधिकारों की रक्षा के लिए है।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर : डीएम का सख्त निर्देश, शहर में भिक्षावृत्ति पर लगाम लगाने के लिए प्रमुख चौराहों पर तैनात हुए होमगार्ड जवान

अफवाहों पर श्रीवास्तव का खंडन

श्रीवास्तव ने “इंफो उत्तराखंड न्यूज़” के माध्यम से कहा कि भू कानून और मूल निवास के मुद्दों पर फैल रही गलतफहमियों को भी दूर किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग यह अफवाह फैला रहे हैं कि इन कानूनों के लागू होने से बाहरी लोगों के खिलाफ हिंसा होगी या उन्हें राज्य से निकाला जाएगा। श्रीवास्तव ने इसे पूरी तरह से झूठ बताया और कहा कि ये अफवाहें केवल आंदोलन को कमजोर करने के प्रयास हैं।

यह भी पढ़ें 👉  टिहरी झील में बिना लाइफ जैकेट तैरकर पिता-पुत्रों ने रचा इतिहास, बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

गरीबों और मध्यम वर्ग का कोई नुकसान नहीं

ललित श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि भू कानून और मूल निवास की व्यवस्था से केवल बड़े व्यापारी और संपन्न वर्ग प्रभावित होंगे, जबकि गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को इससे कोई असुविधा नहीं होगी। उन्होंने साफ किया कि जिनके पास एक बिस्सा या 100-150 गज में बना घर है, उन्हें इस कानून से कोई नुकसान नहीं होगा।

यह भी पढ़ें 👉  प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ की मांगों पर अड़े चिकित्सक, काली पट्टी बांधकर जताया विरोध

सरकार से ठोस कदम उठाने की मांग

महारैली में शामिल लोगों ने उत्तराखंड सरकार से मांग की कि वह जल्द से जल्द एक सशक्त भू कानून और मूल निवास की व्यवस्था लागू करे, जिससे हर उत्तराखंडी को उसका हक मिल सके। रैली के दौरान जनता ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अपने अधिकारों के लिए एकजुट होकर संघर्ष करने का संकल्प लिया।

उत्तराखंडियों के अधिकारों की रक्षा का संकल्प

स्वाभिमान महारैली ने राज्य के निवासियों को यह संदेश दिया कि उनके प्राकृतिक संसाधनों पर पहला अधिकार उन्हीं का होना चाहिए, और इसे सुनिश्चित करने के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

"सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल"

सूचना एवं लोक संपर्क विभाग, देहरादून द्वारा सूचीबद्ध न्यूज़ पोर्टल "इंफो उत्तराखंड" (infouttarakhand.com) का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड सत्य की कसौटी पर शत-प्रतिशत खरा उतरना है। इसके अलावा प्रमाणिक खबरों से अपने पाठकों को रुबरु कराने का प्रयास है।

About

“इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) प्रदेश में अपने पाठकों के बीच सर्वाधिक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है। इसमें उत्तराखंड से लेकर प्रदेश की हर एक छोटी- बड़ी खबरें प्रकाशित कर प्रसारित की जाती है।

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित में सदुपयोग सुनिश्चित करना भी आपने आप में चुनौती बन रहा है। लोग “फेक न्यूज” को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, और सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास लगातार कर रहे हैं। हालांकि यही लोग कंटेंट और फोटो- वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

“इंफो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उतर रहा है, कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं। ताकि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम अपने उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें। यदि आप भी “इन्फो उत्तराखंड” (infouttarakhand.com) के व्हाट्सऐप व ईमेल के माध्यम से जुड़ना चाहते हैं, तो संपर्क कर सकते हैं।

Contact Info

INFO UTTARAKHAND
Editor: Neeraj Pal
Email: [email protected]
Phone: 9368826960
Address: I Block – 291, Nehru Colony Dehradun
Website: www.infouttarakhand.com

To Top