रिपोर्ट सुरेश यादव : कालाढूंगी प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में जहां विधायक प्रत्याशी अपने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पर भितरघात करने तथा चुनाव हराने का षड्यत्र रचने का आरोप लगा रहे हैं तो कई प्रत्याशियों ने अपने विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं पर पार्टी के साथ दगा करने की शिकायत भी पार्टी हाईकमान को दी है
इधर कालाढूंगी विधानसभा भी इस तरह के दौर से गुजर रही है। कालाढूंगी विधानसभा क्षेत्र के कोटाबाग मंडल के कई कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कारणों से तथा पार्टी में उपेक्षा किए जाने के कारण मंडल अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। जिस से पार्टी संगठन में हड़कंप मच गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 इंफो उत्तराखंड के फेसबुक पेज से जुड़ें